उपभोक्ता भंडार चुनाव , अध्यक्ष का नाम तय , उपाध्यक्ष पर रार

- Advertisement -

झाबुआ Live डेस्क के लिऐ ” दिनेश वर्मा ” की EXCLUSIVE रिपोर्ट ।

BJP-logo-od1

झाबुआ उपभोक्ता भंडार के अध्यक्ष & उपाध्यक्ष का फैसला 19 जुलाई को हो जायेगा । अध्यक्ष का नाम लगभग तय हो गया है बीजेपी के झाबुआ जिलाध्यक्ष ” दौलत भावसार” का उपभोक्ता भंडार का अध्यक्ष बनना लगभग तय है  । दौलत भावसार तीन कारणों से अध्यक्ष बन रहे है । पहला कारण यह कि उपभोक्ता भंडार के 9 मे से 5 संचालक झाबुआ जिले से आते है  दूसरा कारण उपभोक्ता भंडार का मुख्य काम झाबुआ नगर मे गैस सप्लाई है लिहाजा अध्यक्ष का जिला मुख्यालय झाबुआ का होना जरुरी है ओर तीसरा कारण यह है कि जैना गहडवाल का विरोध अलीराजपुर जिले के बीजेपी विधायक ही कर रहे है । लिहाजा दौलत भावसार की राह आसान हो गयी है अलीराजपुर के दोनो विधायक अपनी रणनीति मे कामयाब रहे । दोनो विधायकों ने ” नारायण अरोडा” काम नाम आगे बढाया इससे नारायण ओर जेना एक साथ नही हो पाये ओर नतीजा दोनो ही अटक गये । ओर यही विधायक चाहते थे ।

उपाध्यक्ष को लेकर रार

उपभोक्ता भंडार का अध्यक्ष का नाम लगभग तय है लेकिन उपाध्यक्ष को लेकर ” रार” बनी हुई है । कायदा तो यह कहता है कि अध्यक्ष अगर झाबुआ से सामान्य बन रहा है तो उपाध्यक्ष अलीराजपुर जिले काय आदिवासी बने । लेकिन सुत्र बता रहे है कि उपाध्यक्ष पद भी झाबुआ के खाते मे आ रहा है रीता श्रीवास को उपाध्यक्ष बनाये जाने की तैयारी है । हालांकि उपाध्यक्ष के नाम को अभी संगठन की मंजूरी नही मिली है ।