- Advertisement -

Mayank goyal @ ranapur

कल इटली के रोम मे झाबुआ के राणापुर के युवक हर्षित अग्रवाल पर हुऐ एसिड अटैक ओर फिर लुट मामले मे आज दिनभर केंद्र ओर राज्य सरकारें सक्रीय रही .. कल रात से ही रोम स्थित भारतीय दूतावास ओर एमआईटी एकेदमी पूणे हर्षित के पिता संजय अग्रवाल से संपक॔ मे थी ओर आज सुबह से प्रधानमंत्री कार्यालय ; विदेश मंत्रालय ; पुणे पुलिस कमिश्नर ; मुंबई पुलिस कमिश्नर ; मुख्यमंत्री कमलनाथ का आफिस ; प्रभारी मंत्री ; कलेक्टर ओर एसपी झाबुआ ; मौजूदा सांसद गुमानसिंह डामोर ओर पूर्व सांसद कांतिलाल भूरिया सभी सक्रिय देखे गये .. संजय अग्रवाल ने यह जानकारी देते हुऐ बेटे को भारत लाने के सरकारी प्रयासो पर संतोष जताया .. साथ ही कहा कि उन्होंने खुद अपने स्तर पर भी टिकट बनवा लिया है ओर उम्मीद है कि पासपोर्ट का वैकल्पिक दस्तावेज तय होने के बाद 28 जुन की रात हर्षित मुंबई आ जायेगा ओर 29 जुन को राणापुर पहुंचेगा । संजय अग्रवाल ने यह भी बताया कि हर्षित से शाम करीब 4 बजे (भारतीय समय ) के आसपास भारतीय दूतावास मे मौजूद रहने के दोरान भारत के विदेश मंत्री ने भी बात की ओर आश्वासन दिया कि वह शीघ्र अपने देश मे होंगे .. वही आज दोपहर का लंच भी हर्षित अग्रवाल को भारतीय दुतावास ने अपने साथ करवाया ओर प्रस्ताव दिया कि अगर हर्षित चाहे तो भारतीय दुतावास प्रमूख के बंगले पर ठहर सकते है हालांकि एक अमेरिकन कंपनी ने ही हर्षित को होटल उपलब्ध करवा रखा है । इधर झाबुआ एसपी विनीत जैन ने बताया कि मामला हमारे संज्ञान मे है ओर हमने हर्षित के पिता संजय अग्रवाल से कहा है कि किसी भी तरह की मदद हो तो पुलिस उनके लिए तैयार है ।