गुजरात में 93 सीटो के लिये विधानसभा चुनाव का दूसरे चरण का मतदान शुरू

- Advertisement -

दाहोद गुजरात से राजेन्द शर्मा की खास रिपोर्ट

आज गुजरात राज्य में 93 सीटों के लिए विधानसभा चुनाव का दूसरे चरण का मतदान प्रारम्भ हो गया। वही दाहोद जिले की छह विधान सभा में गुरुवार 7 बजे से मतदाता मतदान केन्द वोट डालने पहुंचे। मतदान करने वालो में खासकर 18 वर्ष के युवक युवतियों में अपना पहला वोट डालने को उत्सुकता देखी जा रही है। दाहोद जिले की छह विधान सभा चुनाव को लेकर कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने सभी मतदान केन्द्रो पर कड़ी सुरक्षा लगा रखी है। विशेषकर जिले की 158 संवेदनशील मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच कैमरे भी लगा रखे है। समाचार लिखे जाने जिले में शांतिपूर्ण मतदान चल रहा है। कलेक्टर ने बताया की 10 बजे तक विधानसभा फतेपुरा 6.32 फीसदी झालोद 11.40 फीसदी, लिमखेड़ा. 7.67 फीसदी दाहोद 10. 79 फीसदी देवगढ़ बारिया 7.54 फीसदी विधानसभा गरबाड़ा में 9.02 फीसदी अब तक मतदान हो चुका था। वही जिला प्रशासन ने इस बार सभी जिले से बाहर मजदूरी करने के लिये गए मतदाताओं को मतदान करने के लिऐ लाने वाहन की व्यवस्था की है। साथ ही जहां भी मजदूरी कर रहे है वहां के कॉन्ट्रेक्टर को उस दिन का वेतन देने के निर्देश पत्र जारी किए ताकि मतदान के प्रतिशत में इजाफा हो सके। इधर जिले मे सभी मतदान केन्द्रो पर ठंड के चलते मतदान धीमा चल रहा है। सुबह 10 बजे बाद मतदाताओं मतदान केन्द पर भीड़ नजर आने लगी है। जिले की फतेहपुरा विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी मतदान केन्द पर वोट ङालने पहुंचे, तो इधर गरबाड़ा विधानसभा कांग्रेस प्रत्याशी चन्दीका बेन भी मतदान करने पहुंची।