4 दिनों से बिजली आपूर्ति नहीं होने से जल प्रदाय ठप्प, नागरिकों को आगे भी जूझना पड़ेगा समस्या से

- Advertisement -

 मयंक विश्वकर्मा@आम्बुआ

आम्बुआ कस्बे में भरपूर पानी होने के बावजूद कस्बे में जल प्रदाय नहीं होने से नागरिक परेशान है ।पंचायत सूत्रों के अनुसार जल प्रदाय के लिए मोटर को पर्याप्त बिजली नहीं मिलने के कारण टंकी नहीं भर पा रही है ।उधर बिजली विभाग के अधिकारी सही जवाब नहीं दे रहे हैं ।ग्राम पंचायत से प्राप्त जानकारी के अनुसार आम्बुआ कस्बे में जल प्रदाय हेतु जिस ट्रांसफॉर्मर से बिजली पैदा की जाती है ।वह खराब हो जाने के कारण “थ्री फेस” विद्युत नहीं मिल पा रही है इस कारण मोटर नहीं चलने से टंकी नहीं भरी जा सकने के कारण विगत 4 दिनों से जल प्रदाय ठप है। विद्युत विभाग को सूचना देने के बावजूद कोई व्यवस्था विभाग नहीं कर रहा है ।विभाग ट्रांसफॉर्मर (डी.पी) नहीं होने की बात कह रहा है कस्बे में लोग पानी के लिए परेशान हो रहे हैं। हमारे संवाददाता ने बिजली विभाग के अधिकारियों के मोबाइल नंबर 8989983935 तथा 8989983715 पर बात की तो वे भी समस्या को टालते दिखे अधिकारी  यादव ने बताया कि ट्रांसफार्मर नहीं है ।26 जनवरी को अवकाश है ।27 जनवरी तक मेघनगर जाएंगे तथा यदि वहां व्यवस्था होगी तो लेकर आएंगे मिलने के बाद ही दूसरा ट्रांसफॉर्मर लगाया जा सकेगा। यह पूछे जाने पर कि तब तक नागरिक क्या करें उन्होंने कहा कि हम क्या कर सकते हैं। जब व्यवस्था होगी तब लगा दिया जाएगा कुल मिलाकर जवाबदार अधिकारी पल्ला झाड़ते नजर आ रहे हैं नागरिक भरपूर पानी होने के बावजूद प्यासे बैठे हैं।

 

)