करोड़ों की नल-जल योजना का नहीं मिल रहा ग्रामीणों को लाभ, रोड पर अधूरे पड़े निर्माण कार्यों से राहगीरों की जान आफत में

- Advertisement -

गगन पंचाल, कल्याणपुरा
पिछले पांच वर्षों में कल्याणपुरा में नल जल योजना के नाम से दो किश्तों में लगभग 2 करोड़ रुपया स्वीकृत हुआ जिसमे पूर्व में जो ठेकेदार था उसने अपने कार्य को पूरा नही किया।

अब फिर कुछ समय बाद करीब1करोड़ के करीब की राशि अधूरी पाईप लाईन के नाम से फिर स्वीकृत हुई और किसी श्रीजी कंस्ट्रक्शन को फिर ठेका दिया गया जो कि पूर्व के लॉक डाउन के पहले से पूरे नगर में लाईन बिछाने के नाम से रोड को खुदवाया जो कि आजतक पूरा नही हुआ। मगर हा गांव में लोगो को धूल के गुबार के साथ सवास संबन्धी बीमारिया जरूर दे गया और अभी तो मेन रोड जो कि नगर का सबसे व्यस्त रोड है वहाँ भी पिछले हफ्ते भर से गड्डे कर के गए तो वापस नही आये और गड्डा भी ऐसा खोदा गया कि पाइप को अगर हाथो भी मिट्टी हटाकर देखा जाए तो पाइप नजर आ जायेगा जो कि भविष्य में वाहन का ज्यादा आवागमन होगा तो रोजाना पाईप लाईन फूटने का अंदेशा बना हुआ है। जिसे आमजन को परेशानियां उठाने को मजबूर होगा। अभी खुदाई की वजह से जगह जगह मिट्टी व पत्थरो का ढेर लगा हुआ है, कोई भी वाहन निकलता एवं टायर में आने से पत्थर उड़कर सीधे दुकानों में आ रहे हैं, तो वहीं कई बाइक सवार इन पत्थरों व मिट्टी के पड़े ढेरों से गिरकर घायल हो चुके हैं। इन सब के लिए जिम्मेदार विभाग व ठेकेदार के आम जन की समस्या से कोई लेना देना नहीं है। इस नल जल योजना के लिये साल भर पहले सांसद जीएस डामोर भूमि पूजन हेतु आये थे तब वहाँ जो लागत लिखी हुई है वो करीब1करोड़ के ऊपर है और ठेकेदार द्वारा इस इस योजना का बजट सिर्फ 77 लाख रुपये बताए गए, बाकी पैसा कहां गया? यह चर्चा नगर में चल रही है।कही पूरी योजना बिना पूर्ण हुए ही ठेकेदार कार्य पूर्ण बताकर इसे बंद ना कर दे।