स्थाई पद व नियमितीकरण के लिए अतिथि शिक्षकों की भूख हड़ताल शुरू

- Advertisement -

अलीराजपुर लाइव के लिए नानपुर से जितेंद्र वाणी (राज) की रिपोर्ट-
संयुक्त अतिथि शिक्षक संघ मप्र जिलाध्यक्ष महेश भूरिया के नेतृत्व सोमवार से अमरण भूख हड़ताल पर उतर गए। इस दौरान जिलाध्यक्ष महेश भूरिया ने जिले के सभी अतिथि शिक्षकों से अपील कि वे भूख हड़ताल में अपनी हिम्मत व जज्बा दिखाए। साथ ही अपने नियमितीकरण व स्थाई पद के लिए संघर्ष जारी रखे। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री सिर्फ महीनों से आश्वासन दे रहे हैं इससे काम नहीं चलने वाला, अतिथि शिक्षक आगे बढ़े और अपने हक व परिवार के के लिए हड़ताल में डटे रहे। जिलाध्यक्ष भूरिया ने अतिथि शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार व उसके मंत्री आश्वासन देकर सत्ता में बैठ गए लेकिन उनके लिए कुछ नहीं किया। उन्होंने कहा कि राज्यमंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग ने अतिथि शिक्षकों के लिए 5 फरवरी तक निर्णय लेने की बात कही है, जब तक अतिथि शिक्षक भूख हड़ताल करेगा। जिलाध्यक्ष ने प्रदेश के अन्य समस्त जिलों के अध्यक्ष व अतिथि शिक्षकों से आह्वान किया कि वे भी शैक्षिणक कार्य बंद कर वे भी अपने हक के लिए आगे गए और सभी का मनोबल बढ़ाए। अतिथि शिक्षक अलीराजपुर टंकी ग्राउंड पर पहुंचकर अमरण अनशन में अपनी आहुतियां देकर प्रदेश सरकार को सोचने पर मजबूर कर दे।