सैयदना साहब की वर्षगाँठ पर निकला जुलुस; ग्रामवासियों ने किया स्वागत

- Advertisement -

 जितेन्द्र वाणी@नानपुर

दाऊदी बोहरा समाज के धर्मगुरु आलीकदर डाॅ•सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन साहैब(त•उ•श•) की 78 वी मिलाद एवं पूर्व सैयदना मोहम्मद बुरहानुद्दीन साहैब(री•अ•) की 111 सालगिरह के मुबारक मौके पर बोहरा समाजजनो मे हर्ष का माहौल है ।
आलीराजपुर आमिल साहब शैख नज़मुद्दीनभाई बुरहानी के निर्देशन पर ग्राम के वालीमुल्ला शैख अकबरभाई मर्चेंट की सदारत मे एक भव्य जुलुस दाऊदी बोहरा मरक़ज से निकलकर ग्राम के प्रमुख मार्गो से होता हुआ पुन: मस्जिद परिसर पर सम्पन्न हुआ।
जुलुस का मुख्य आकर्षण केन्द्र फखरी-स्काउट रहा, मैज़र हुजैफा जाना के नेतृत्व मे स्काउट बेण्ड के द्वारा राष्ट्रीयता से ओतप्रोत धुन के साथ सैयदना साहैब की शान मे मदैह पढी गई। जगह-जगह जुलुस का स्वागत अन्य धर्मावलम्बियों के द्वारा कर सामाजिक एकता का परिचय दिया।
जुलुस मे अंजुमन-ए-इज्जी जमात के सेक्रेटरी मुल्ला खुजैमा राज, मुल्ला कैज़ार दाऊदी, इकबाल राज,हुजैफा मर्चेंट, यूसुफ लाला सहित समाजजन कतारबद्ध सफेद वेशभूषा मे चल रहे थे,आगे-आगे नन्हे-मुन्हे बच्चे रंग-बिरंगी ड्रेस मे मिलाद की मसर्रत मे हर्ष के साथ चल रहै थे।जुलुस मे सर्वत्र नाराए-तदबिर-अल्लाह हो अकबर, वन्दे-मातरम, आका-मौला जिन्दाबाद के नारो से आकाश गुंजायमान था।मिलादून्नबी से बोहरा समाज के द्वारा अपने मरकज़ मे विभिन्न धार्मिक, साहित्यिक, सांस्कृतिक, खैलकुद के आयोजन कियै जा रहै है।
सैयदना साहैब इन दिनों गुजरात के शहर सुरत मे तशरीफ़ रखै हुए है। आपके दिदार एवं नुरानी बयान की तलक्की हेतु हजारों की तादाद में बोहरा नर-नारी सुरत पहुंच रहे है।
उक्त जानकारी देते हुए बुरहानी गार्डस् के ताहा दाऊदी ने बताया की नानपुर से भी बुरहानी गार्डस् के मेम्बर्स ओर समाजजन मौला के दिदार के लिये सूरत पहुंच रहै हे।
आयोजन की सफलता पर आभार ज्ञापित करते हुए मुल्ला हुजैफा राज ने बताया की मौला के आलीराजपुर-कुक्षी का सफर प्रस्तावित है नानपुर के मुमैनीन मौला के नानपुर तशरीफ़ लाने की अर्ज भी करेंगे।