सामने आया आबकारी विभाग का चेहरा , शराब डान अलकेश के ट्रक गुजरात जाने देने के दे रहा आयुक्त आदेश

- Advertisement -

झाबुआ लाइव डेस्क के लिऐ जितेंद्र राठौड & मुकेश परमार

झाबुआ का आबकारी विभाग कैसे शराब माफियाओ का संरक्षण देता है इसकी पोल वायरल हुई एक आडियो क्लिप ने खोल दी है जिसमे झाबुआ का आबकारी सहायक आयुक्त विक्रम सांगर खुलेआम अपने एक अधीनस्थ को ” अलकेश नामक शराब माफिया के दो पकडे हुऐ ट्रक यह कहते हुऐ छोडने का आदेश दे रहा है कि वह अलकेंश के है ओर वह गुजरात ले जा रहा है इतना ही नही सांगर नामक यह भ्रष्ट अफसर यह भी निर्देश दे रहा है कि नियम विरुद्ध अलकेश के प्रतियोगी ठेकेदारो को किस तरह निपटाना है । इस आडियो के वायरल होते ही राज्य शाशन ने जांच के आदेश दे दिए है ओर झाबुआ के कलेक्टर अनुराग चौधरी ने झाबुआ live से  कहा है कि शाशन स्तर पर जांच होगी लेकिन चूँकि मामला झाबुआ जिले का है इसलिए एडीएम ओर एएसपी की एक संयुक्त टीम बनाकर एक सप्ताह मे जांच करवाकर प्रतिवेदन शाशन को भेजा जायेगा ।