साईंधाम में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर रविवार को

- Advertisement -

अलीराजपुर लाइव के लिए नानपुर से जितेंद्र वाणी की रिपोर्ट-
खंड़वा-बड़ौदा हाइवे पर साईं धाम परिसर में एक दिवसीय नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन 5 मार्च रविवार को होगा। साईं सेवा समिति द्वारा प्रात: 11 बजे से आयोजित शिविर में दर्जन भर विषय विशेषज्ञ डॉक्टर अपनी सेवा देंगे। समिति के प्रदीप क्षीरसागर व देवेन्द्र वाणी ने बताया कि साईंबाबा जीवनधारा हॉस्पिटल बड़वानी के स्त्री रोग, मातृ-शिशु रोग विशेषज्ञ, हड्डी रोग, दंत रोग, आंख-कान,चर्म रोग विशेषज्ञ के साथ फिजिशियन व सर्जन भी रहेंगे। क्षेत्र के सभी ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण कर नि:शुल्क दवाई वितरित की जाएगी। परीक्षण उपरांत बड़े व गंभीर मरीजों को चिन्हित कर उन्हें न्यूनतम दर पर उचित इलाज की सेवा भी अन्यत्र के लिए उपलब्ध करवाई जाएगी। समिति द्वारा दस बजे से मरीजों का पंजीयन किया जाएगा। अंचल एवं दूर-दराज से आने वाले मरीज व परिजनों को जलपान की व्यवस्था भी रखी गई है। साईं धाम परिसर में सेवा सदन केंद्र पर होने वाले इस मेघा नि:शुल्क शिविर का व्यापक प्रचार-प्रसार कर सुविधा का लाभ लेने की अपील की गई। समिति के डॉ. रजनीकांत वाणी, डॉ. सुनील वाणी, मोहन पाटीदार, तरुण राठौड़, नीलेश जायसवाल, अश्विन वाणी ने शिविर की तैयारियां पूर्ण कर ली है।