सांसद डामोर ने डिवाइडर सड़क का किया भूमिपूजन को महीनों बीते, आपसी खींचतान से शुरू नहीं हो सका निर्माण, जनता परेशान

- Advertisement -

जितेंद्र वाणी, नानपुर

नानपुर में लगभग कई माह पूर्व सांसद गुमान सिंह डामोर व पूर्व विधायक नागरसिंह चौहान वह पूरे प्रशासनिक अमले के साथ नानपुर स्कूल तिराहे से बस स्टैंड तक डिवाइडर सड़क का भूमिपूजन किया था। नवंबर माह में हुई भूमि पूजन के बाद लोगों में खुशी का माहौल था जिससे धूल-मिट्टी और गड्ढों से स्कूली बच्चे ग्राम वासियों को राहत मिलेगी लेकिन सड़क स्थानीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा आपसी खींचतान के चलते कार्य अभी तक चालू नहीं हुआ। प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों ही दलों के नेताओं द्वारा काम को चालू न कराना अपने आप प्रतिष्ठा दांव पर लगा रहे हैं। पूर्व सरपंच समर्थसिंह मौर्य अथक प्रयासों से सड़क की राशि लाए गए थे चुनाव के बाद कई समितियां बनी थी वह समिति के सदस्यों ने ही गांव की बागडोर संभाली थी लेकिन जैसे ही विधानसभा चुनाव हुए वैसे ही समिति के सदस्य मैदान छोड़ घरों में बैठ गए आज पूरे नगर में स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल है। साफ सफाई की व्यवस्था भी ठीक नहीं है वार्ड में लाइट व पानी सही ढंग से नहीं मिल रहा है लोग परेशान हैं चौराहे पर चर्चा का विषय बनी 40 लाख की सड़क ने कुछ कांग्रेस के नेताओं द्वारा ठेकेदारी करने को लेकर विवाद वहीं भाजपा नेताओं द्वारा सीमेंट गिट्टी मजदूरों को लेकर खींचतान चल रही है जिससे सड़क का काम बंद पड़ा हुआ है वही पंचायत द्वारा आक्रोश जताते हुए कहा है कि सड़क का काम चालू नहीं होने पर सभी पंच मैं आक्रोश भी है।
सरपंच सावन मारू इस संबंध में कहते हैं कि भूमि पूजन के बाद काम चालू करवाने के लिए रेत गिट्टी व सीमेंट डलवा दी थी लेकिन विवाद जैसी स्थिति में काम बंद पड़ा है। मैंने सड़क का काम नही करने का बोल दिया है। जब स्थनीय नेताओ द्वारा कहा जायेगा काम चालू करवा दूंगा। वही पूर्व सरपंच मंजुला पटेल का कहना है कि भाजपा के नेताओ ने हमेशा नानपुर की जनता को ठगा व झुठ बोलकर वोट लेकर व दुकानों के पैसे लेकर गरीब लोगों को परेशान किया है पन्द्रह साल से लूटने के बाद गांव के विकास के लिए बन रही सड़क के कमीशन के लिए झगड़ा रहे है दुख का विषय है।

)