सांसद डामोर के अथक प्रयासों से झकनावदा में बनेगा करोड़ों का नवीन आदिवासी छात्रावास भवन

- Advertisement -

जितेन्द्र राठौड़, झकनावदा

ग्राम झकनावदा के आदिवासी सीनियर बालक छात्रावास के नवीन भवन का भूमि पूजन माननीय शिवराज सिंह जी चौहान मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन एवं माननीय इंदर सिंह जी परमार प्रभारी मंत्री जिला झाबुआ व माननीय गुमानसिंह जी डामोर सांसद लोकसभा रतलाम झाबुआ,माननीय लक्ष्मण सिंह जी नायक जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी झाबुआ के कर कमलो से संपन्न हुआ।इसके साथ ही सांसद प्रतिनिधि काॅसवा ने बताया की झकनावदा का आदिवासी बालक छात्रावास का भवन वर्षों पुराना होकर जर्जर हो चुका था जिसको लेकर मेरे द्वारा बार-बार सांसद महोदय से मांग की जा रही थी कि नवीन छात्रावास भवन बनाया जाए एवं क्षेत्र के बच्चों को छात्रावास में रहने के लिए अभी हमारे यहां पर 20 बिस्तर पर ही छात्रावास चल रहा है जिसे बढ़ाकर 100 बिस्तर का छात्रावास भवन स्वीकृत करवाया जाए जिस पर सांसद गुमानसिंह डामोर ने प्राथमिकता से लेते हुए झकनावदा क्षेत्र को एक और शिक्षा के क्षेत्र में बड़ी सौगात दी है जिसमें जनजाति कार्य विभाग मध्यप्रदेश शासन के द्वारा जनजाति कार्य विभाग अंतर्गत स्वीकृत आदिवासी सीनियर बालक छात्रावास भवन झकनावदा का निर्माण कार्य का भूमि पूजन भी माननीय शिवराज सिंह जी चौहान की अध्यक्षता में किया गया जिसकी लागत राशि 333.31 लाख है। क्षेत्र की जनता ने सांसद गुमानसिंह डामोर एवं सांसद प्रतिनिधि कांसवा का आभार माना इसके साथ ही झकनावदा क्षेत्र के लिए गौरव की बात है इतने वर्षों में जो कार्य कोई बड़ा नेता नहीं कर पाया वह कार्य बहुत कम समय में सांसद प्रतिनिधि राजेश कांसवा ने करोड़ो की सौगात के साथ झकनावदा क्षेत्र में कर दिखाया। इस पर सांसद व सांसद प्रतिनिधि काॅसवा की क्षेत्र में सराहना की जा रही है।