सहयोग गार्डन में हुआ बाल मेले का शुभारंभ, बच्चों ने किया खूब इंजॉय, आगामी प्रतियोगिता की तारीख तय

- Advertisement -

फिरोज खान, अलीराजपुर
पर्यावरण सहयोग संस्था द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी बाल मेला का आयोजन रखा। मेले के शुभारंभ अवसर पर सैकड़ों की संख्या में बच्चों ने अपने अभिभावकों के साथ पहुंचकर लुत्फ उठाया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष कृषि आधार संगठन जानकी वल्लभ कोठारी ने मेले का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि अलीराजपुर शहर की जनता के हितार्थ यह एक सार्थक कदम है। सहयोग संस्था ने गर्मियों के अवकाश में बाल मेले के आयोजन से बच्चों को मनोरंजन व बौद्धिक विकास के लिए जरूरी है। वहीं संस्था अध्यक्ष दीपक दीक्षित ने कहा कि मेले में बच्चों को मनोरंजन के लिए झूले-चकरी, जम्पिंग, मोटर बोट, मिक्की माउस आदि मनोरंजन के साधन मिले जिससे उन्होंने खूब आनंद लिया। सहयोग महिला मंडल अध्यक्ष ने आगामी 26 जून से शुरू होने वाले सांस्कृति कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 26 मई रांगोली, चित्रकला, 27 मई को केश सज्जा, 28 मई फ्रुट सलाद डेकोरेशन, 29 मई को बच्चों के डांस व 30 मई को मिस्टर एंड मिसेस अलीराजपुर एवं मिसेस अलीराजपुर प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। इस अवसर पर संस्था के संरक्षक कैलाश कमेडिया, आशुतोष दुबे, राजू शाह, वरूण सराफ, महिला मंडल की निर्मला कोठारी, प्रतिभा पंचोली, कविता राठौर, सोनू राठौर, गर्वी शाह, ढोकलसिंह, रूपालसिंह, अरुण, वकील भाई, जिगर श्राफ, निखिल गुरुजी, सोनू कुमार आदि समेत बड़ी संख्या में शहरवासी मौजूद थे।

)