सडक़ पर गड्ढा दुर्घटना बना दुर्घटनाओं का सबब, बाइक दुर्घटना में तीन की अकाल मौत

- Advertisement -

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ
आम्बुआ कस्बे से बाहर पुलिस थाने से कुछ दूरी पर सडक़ में एक गहरा गड्ढा पड़ा हुआ है। इस कारण दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। 21 अप्रैल को भी शायद यही गड्ढा दुर्घटना का कारण बना जिसमें तीन जिंदगियां अकाल मौत का निवाला बन गई तथा एक जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है। जानकारी के अनुसार कस्बे से गांधी आश्रम चौराहे को मिलाने वाली सडक़ जो कि पुलिस थाना आम्बुआ से चंद कदम की दूरी पर इस सडक़ पर गहरा गड्ढा बना हुआ है यह गड्ढा समीप बने मकानों का पानी नाली नहीं होने के कारण सडक़ के किनारे से बहने के कारण जमीन में दलदल कीचड़ होने के कारण सडक़ धंस जाने के कारण बन गया है। विगत दिनों ठेकेदार द्वारा सडक़ की मरम्मत के समय यह स्थान अनदेखा कर दिया गया था। क्यों उस समय भी यहां लंबी गहरी दरारे पड़ी हुई थी जो कि कीचड़ की नमी के कारण गड्ढे में तब्दील हो गई। यही गड्ढा अब दुर्घटना का कारण बन रहा है। 21 अप्रैल को इसी गड्ढे को बचाने के चक्कर में दो बाइके आपस में भिड़ गई जिसमें 3 लोग की मौत हो गई जबकि एक महिला अभी भी जिंदगी और मौत से जूझ रही है। इस मार्ग पर थाने के सामने स्पीडब्रेकर नहीं है कई वाहन चालक पुलिस कार्रवाई से बचने के लिए तेज गति से वाहन दौड़ाते हैं तथा इसी हड़बड़ाहट में ऐसी दुर्घटनाएं होना संभव होता है ।अभी एक हफ्ते में यहां एक स्कॉर्पियो तथा ऑटो रिक्शा की टक्कर तथा एक फल बेचने वाले ठेला गाड़ी को बाइक ने टक्कर मार दी थी। हालांकि दोनों घटनाओं में शायद आपसी समझौता होने से रिपोर्ट नहीं हुई। मगर दुर्घटनाएं तो हुई तथा भविष्य में भी यदि इस गड्ढे को भरा नहीं गया तो और अधिक दुर्घटनाओं से इनकार नहीं किया जा सकता है।
)