शोचालय की राशि निकाली , नही बनाया शोचालय , ओडीएफ टीम पकड़कर किया पुलिस के हवाले

- Advertisement -

अलीराजपुर लाईव के लिये बरझर से इरशाद खान की रिपोटॅ

जनपद पंचायत चशे आजाद नगर ओडीएफ को लेकर  कलेक्टर हरसम्भव प्रयास मे लेंगे है। वही जिला पंचायत सीईओ एमएल त्यागी भी गाव गाव का भ्रमण कर शौचालय बनाने को लेकर प्रेरित कर रहे है उसके बावजूद संरपच सचिवो की लापरवाही के चलते हितग्राही बैंक से पैसा निकालने के बाद भी शौचालय नही बनाने के मामले सामने आने लगे है । ऐसे मे चशे आजाद नगर के ग्राम पंचायत रिगोल के चुनाकोतेङी फलिये के कालु पिता मला राठोङ ने शौचालय की 12 हजार रूपये की राशि अन्य कार्य में खर्च कर दीं ओर शोचालय नही बनाया । परिवार के सभी सदस्य शौचालय खेत मे जाने के चलते आज ग्राम पंचायत रिगोल मे मोनिग फोलोअप मे आई ओडीएफ की टीम ने कालु राठोङ को पकङ कर पुलिस चोकी बरझर पर लाकर पुलिस चोकी प्रभारी एम ठोम्बरे हवाले कर दिया । इससे पहले भी ग्राम पंचायत बरझर मे शोच करते पाये जाने पर मोनिग फोलोअप टीम ने पकङ कर पुलिस के हवाले कर दिया था । जिला टीम अधिकारी कोहरे , सुनिल सोलंकी , जनपत शोक मुक्त प्रभारी गमसिह मेङा सब इन्जीनियर राजाराम लोनी , सुपर वाईजर मेरी चोहान , सेल्समेन रामसिंह सोलकी , चोकीदार , बालक छात्रावास के छात्र आदि टीम मे मोजुद थे ।