शिक्षक संघ ने त्रि-सूत्री मांगों का ज्ञापन सौपा, शिक्षकों के पदनाम, अपग्रेड अध्यापकों के केडर में संशोधन की रखी मांग

- Advertisement -

पियुष चन्देल अलीराजपुर

मध्य प्रदेश शिक्षक संघ की जिला इकाई अलीराजपुर द्वारा प्रांतीय आव्हान पर माननीय मुख्यमंत्री के नाम संबोधित मांग पत्र जिले की खण्ड, नगरीय एवं तहसील इकाईयों के पदाधिकारियों एवं शिक्षकों की उपस्थिति में जिला सचिव शैलेन्द्र सिंह सोलंकी द्वारा वाचन किया जाकर अनुविभागीय अधिकारी के.सी. ठाकुर को सौपा गया। जिसमें शिक्षकों एवं अध्यापकों की प्रमुख तीन सुत्रीय मॉंगों को रखा गया।
मॉग पत्र अनुसार मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा के अनुरूप योग्यताधारी शिक्षकों को वरिष्ठ वेतनमान/प्रथम क्रमोन्नत वेतनमान अनुरूप अपग्रेड कर पदनाम दिया जावे, क्योकि नियमित शिक्षक तमाम योग्यता तथा वरिष्ठ वेतनमान के साथ 30-35 वर्षो के लम्बे अनुभव के बाद भी अपने मूल पद पर ही बना हुआ है। जबकि सरकार इन नियमित शिक्षकों को बिना किसी वित्तीय भार के अपग्रेड करके पदनाम देकर शिक्षक, प्रधान पाठक, व्याख्याता और प्राचार्य के पद की कमी से जुझ रहे शिक्षा महकमे को निजात दिला सकेंगी।
दूसरी मॉग अध्यापक संवर्ग का संविलियन एक विभाग एक केडर के रूप में संशोधित किया जावे, क्योकि शासन ने इन्हें सहायक शिक्षक, शिक्षक, व्याख्याता आदि पदों पर संविलियन न कर पुनः पृथक केडेर तैयार कर संविलियन का निर्णय लिया है, जिसका कोई औचित्य नही है, क्योकि जब वेतनमान एवं सेवा शर्ते एक ही हो गई है, तो केडर भी समान किया जावे।
इसके अतिरिक्त शिक्षा विभाग में लागू की जा रही एम शिक्षा मित्र से उपस्थिति का संघ के बैनर तले विरोध किया गया। जिलाध्यक्ष हेमन्त सिसौदिया ने बताया कि  मुख्यमंत्री की घोषणानुसार इसे लागु न करने के निर्देशो के बावजूद विभाग शिक्षकों की गरिमा के विपरित अपने रवैये पर अडिग है। संघ ने एम शिक्षामित्र योजना को तत्काल निरस्त करने की मॉंग की है ।
इस अवसर पर जिला संगठन मंत्री बालकृष्ण शर्मा, जिला संयोजक प्रतापसिंह भूरिया, शासकीय अध्यापक संगठन जिलाध्यक्ष अशोक कुमार बुधवंत, संविदा सह अध्यापक संघ के जिलाध्यक्ष राजेश आर.वाघेला, व्याख्याता संघ के आर.के.एस.तोमर, जिला उपाध्यक्ष बहादुरसिंह रावत, भलसिंह चौहान, तहसील एवं ब्लाक अध्यक्ष अजय मण्डलोई, विकास वाम्बोरकर, छीतुसिंह बामनिया, हाबुसिंह चौहान, जुवारसिंह मण्डलोई व महिला उपाध्यक्ष दक्षा सोलंकी, पूर्णिमा व्यास, संगीता चावडा, प्रेमलता चाव डा, प्रिया गेहलोत, संगीता चौहान, अंजिश वाघेला, अरूण पवॉंर, रामेश्वर राठौड, दिनेश श्रीवास्तव, संतोष राठौड, दिनेशचन्द्र राठौड, महेश चन्द्र गुप्ता, कैलाश चन्द्र शर्मा, मान सिंह ठकराला, बलवंत सिंह वाघेला, मोतीसिंह चौहान तथा जिले के अन्य विकास खण्डों के शिक्षकगण उपस्थित थे।