शराब बेचने वालों के खिलाफ लामबद्ध हुई ग्राम तिखोला की महिलाएं

- Advertisement -

अलीराजपुर लाइव के लिए वालपुर से अजय मोदी की रिपोर्ट-
वालपुर से 3 किलो मीटर दूर स्थित ग्राम ति खोला में सरपंच रमेश सोलंकी द्वारा ग्राम की महिलाओं को एकत्रित कर जब उनकी समस्या जानना चाही तो अधिकतर महिलाओं द्वारा शराब व शराब पीकर होने वाले झगड़ों को मुख्य समस्या बताया। ग्राम सरपंच पंच एवं महिलाओं द्वारा सामूहिक रूप से ग्राम में शराबबंदी किए जाने का निर्णय लिया गया। नशामुक्ति संघ बनाया जिसके अध्यक्ष सरपंच रमेश सोलंकी, उपाध्यक्ष गिना पिपलाज समस्त ग्राम महिलाओं को सदस्य बनाया गया तथा सभी ने मिलकर ग्राम में शराब बेचने वालों के यहां जाकर, चेतावनी दी कि वे आज के बाद शराब बेचना बंद करे और चेतावनी के बावजूद अगर कोई शराब बेचता पाया जाएगा तो उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई कराई जाएगी। ग्राम के पुरुषों को भी समझाइश दी की वे शराब का सेवन न करे और वो पैसा बच्चो की पढ़ाई में लगाए।