कट्ठीवाड़ा-आजाद नगर रोड हुआ जर्जर, जिम्मेदार विभाग मौन

- Advertisement -

अलीराजपुर लाइव के लिए कट्ठीवाड़ा से गोपाल राठौर की रिपोर्ट-
जनता को सुविधा देने के लिए सरकार गांव-गांव ओर फलिए-फलिए तक पक्की सडक़ ओर सीसी रोड का निर्माण करवा रही है तो दूसरी ओर लोक निर्माण की उदासीनता के चलते कट्ठीवाड़ा से आजाद नगर मार्ग पर आने जाने वाले आमजन को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बारिश के बाद लोक निर्माण विभाग द्वारा सडक़ों को पैचवर्क कर साइड की पट्टियों को गिट्टी या मुर्रम से भरा जाता है पर विभाग की लापरवाही और उदासीनता के चलते इस और अभी तक ध्यान नहीं दिया। ऐसे ही हालात कट्ठीवाड़ा से आजाद नगर को जोडऩे वाला एकमात्र मार्ग है जो कि आजादनगर से कदवाल तक पूरी तरह जर्जर हो चुका है जहां लोक निर्माण विभाग किसी बड़े हादसे के इंतजार में है। कट्ठीवाड़ा से आजादनगर मार्ग गड्ढों में तब्दील हो चुका है और सडक किनारे आसपास की साइड पट्टिया भी पूरी तरह नाली का रुप ले चुकी है। लगता है लोक निर्माण विभाग किसी बड़ी घटना के बाद इसकी सुध लेगा। वही आने वाले दिनों में शादी ब्याह का सीजन आने वाला है इस मार्ग पर आवागमन भी बढ़ेगा जिससे दुर्घटना होने का अंदेशा बढ़ जाएगा।