वेगडा़ तालाब मे डुबने से जीजा साला की मौत

- Advertisement -

  आलिराजपुर लाइव से बृजेश खण्डेलवाल की रिर्पोट:-     

IMG-20150902-WA0032 आम्बुआ :- आम्बुआ सेदस कि.मी. की दरी पर ग्राम वेगडा़ के बडे़ तालाब मे आम्बुआ निवासी जीजा अश्विन पिता माधु एवं उसका आलिराजपुर निवासी साले की तालाब मे डुबने से मौत होगई. उनकाएक साथी बचा दिनेश ने बताया कि हम तिनो मौत के बाद श्मशान से चाँदी निकालने गये थे.तभी हमे तालाब के उस पार जाना था अश्विन और उसका साला नाव मे बैठकर जाने लगे मुझे पानी से डर के कारण घुमकर पैदल जा रहा था . कि बीच तालाब मे नाव मे पानी भरने लगा देखते .देखते नाव डुब गई .उसके बाद दोनो का पता नही चला अभी  दोनो की लाश नही मिली है.    जानकारी के अनुसार आम्बुआ पंचायत मे  सफाई कर्मी अश्विन ,उसका साला,और दिनेश तिनो श्मशान मे आदिवासी के मौत के बाद समान सहित जला दिया जाता है ये वहॉ से चॉदी की रकमे निकालने श्मशान के लिये वेगडा़ तालाब के उस पार ढोंगे (नाव) मे बैठकर उस पार जा रहे थे की बीच तालाब मे नाव मे पानी भरने से डुब गई. साथ मे दोनो भी डुब गये. घटना बुधवार के दोपहर के समय घटित हुई. दोनो का अभी तक पता नही चल पाया है घटना की सुचना मिलते ही कलेक्टर शेखर वर्मा,एस डी एम. ,तहसीलदार,थाना प्रभारी रामबाबु शर्मा,सहित स्टॉप घटना स्थल पर पहुँच गये .