वीर दुर्गादास जयंती पर निकला चल समारोह

- Advertisement -

अलीराजपुर लाइव के लिए सोंडवा से योगेन्द्र राठौड़ की रिपोर्ट-
वीर दुर्गादास की जंयती के उपलक्ष्य में राठौड़ समाज छकतला द्वारा शनिवार को जयंती धूमधाम से मनाई गई। वीर दुर्गादास समिति के अध्यक्ष राधेश्याम राठौर द्वारा बताया गया कि समस्त महिलाओं-पुरूष एंव बच्चों में सुबह से ही उत्सुकता रही। राठौड़ समाज द्वारा प्रमुख मार्गो से चल समारोह निकाला गया जो सभा में परिवर्तित हुआ। सभा स्थल पर मुख्य अतिथि समरथ शोभाराम राठौड़, मदनलाल राठौड़, सिलोटा एंव रूपचंद टवली द्वारा उद्बोधन दिया गया। लक्ष्मीनारायण राठौड़ द्वारा विर दुर्गादास के जीवन चरित्र तथा उनकी विरताए बलिदान देशभक्ति एंव स्वामी भक्ति के बारे में बताया गया। उद्बोधन के पहले समाजजन द्वारा मुख्य अतिथियों व अन्य वृद्वजनों का श्रीफल एंव शाल भेंटकर सम्मान किया गया।

मेधावी छात्र-छात्राओं का किया सम्मान

IMG-20160814-WA0003 IMG-20160814-WA0006मेधावी छात्र-छात्राओं को शील्ड एंव प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया।
वीर दुर्गादास जयंती के अवसर पर बच्चों एव महिलाओं ने देशभक्ति गीत एंव भजनों की प्रस्तुति दी, जिसे मुख्य अतिथियों एंव समाज ने काफी सराहा। राठौड़ द्वारा बताया गया कि इस कार्यक्रम में में ग्राम छकतला के समस्त परिवारों के साथ आसपास के क्षेत्र फूलमाल, सिलावद, सिलोटा, सोंडवा के साथ पड़ोसी राज्य गुजरात के पानवड़ व कवाट से समाज के लोग परिवार के साथ आये थे। इस दौरान राठौड़ समाज की महिलाओं द्वारा महिला मडल का गठन किया गया। निर्विरोध रूप से समस्त महिलाओ द्वारा अध्यक्ष पद के लिए कलाबाई राठौड़, उपाध्यक्ष पद के लिए शकुन्तला राठौड़, सचिव पद के लिए अनिता राठौड़ एवं कोषाध्यक्ष पद के लिए जानकीबाई राठौड़ को चुना गया। इस अवसर पर भूपेन्द्र राठौड़, शकंरलाल राठौड़, गणपतलाल राठौड़ महेशचन्द्र राठौड़, सुरेशचन्द्र राठौड़, बद्रीलाल राठौड़, दशरथलाल राठौड़, दिनेश राठौड़, सुकलाल राठौड़, धर्मेन्द्र;, दत्तु राठौड़, सीताराम राठौड़, मोतीलाल राठौड़, श्रीराम राठौड़, लक्ष्मण भाई राठौड़ एंव राठौड़ समाज के सभी लोग उपस्थित थे।