वर्ष 2022तक हिंदुस्तान में 2 करोड़ से अधिक पक्के घर का लक्ष्य -बंटी डामोर

- Advertisement -

 रितेश गुप्ता @थांदला

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी मध्य प्रदेश के सभी लाभार्थियों को नव वर्ष में उनके पक्के मकान का सपना साकार होने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी जिसका प्रमाण पत्र वर्तमान में लाभान्वित होने वाले समस्त हितग्राहियों को नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर के कर कमलों द्वारा वितरित किए गए आज परिषद प्रांगण में नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर ने मुख्यमंत्री द्वारा जारी किये गये संदेश को लाभार्थियों को वितरित करते हुवे बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना या हाउसिंग फॉर आल योजना सेंट्रल गवर्नमेंट द्वारा चलाई जाने वाली योजना है ।इस योजना का उद्देश्य भारत में गरीबों व्यक्ति को अपना स्वयं का पक्का घर उपलब्ध कराना है.।यह हमारी केंद्र सरकार द्वारा चलाई जाने वाली एक योजना है, जिसे साल 2015 में लांच किया गया था । इसका आगामी उद्देश्य साल 2022 तक भारत में विभिन्न शहरी और ग्रामीण क्षेत्रोँ में लगभग 2 करोड़ से अधिक पक्के घर उपलब्ध करवाना है। इस योजना का पहला भाग पिछले वर्ष 2017 में खतम हो चूका है और इसका दूसरा भाग भी शुरू हो चूका है।. प्रशासन द्वारा इस योजना को दो भागों में विभाजित किया गया है, जिनके नाम क्रमशः प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण और प्रधान मंत्री आवास योजना शहरी है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सबके लिए आवास के संकल्प को 2015 में इसका शुभारंभ किया गया था। इस योजना का मुख्य उद्देश्य आवास इन परिवारों की उम्मीदों पर खरा उतरना एवं आवास इन हितग्राहियों को इस योजना से लाभान्वित कर पक्का आवास हो अपना का सपना साकार किया ।इस संदेश में बताया गया कि वर्तमान में प्रदेश में 8.50 आवास इन परिवारों को इस योजना से लाभान्वित करने हेतु चुना गया है।इसमें ढाई लाख रुपए की सहायता ऐसे हितग्राहियों को दी जाएगी जिनके पास कच्चे आवास है उन्हें प्रथम किस्त ₹100000 कार्य प्रारंभ करने हेतु दी जाएगी एवं द्वितीय किस्त लिंटन स्तर तक कार्य पूर्ण होने पर तथा तृतीय किस्त ₹50000 की मकान पूर्ण होने पर प्रदान की जाएगी समस्त किस्तें सीधे बैंक खातों में अंतरित की जाएगी। इस संदेश में बताया गया कि शासकीय सहायता में अपना अंशदान जोड़कर आवश्यकतानुसार आवास के आकार को बढ़ा भी सकते हैं ।आवास हिंद गरीब परिवारों के लिए घर वह उपहार होता है। जिसमें न केवल जीवन का मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति होती है ।अपितु उसका आत्मविश्वास भी बढ़ता है इन सभी बातों को शिवराज सिंह ने अपने शुभकामनाएं संदेश में प्रेषित किया है एवं सभी को स्वयं के पक्के मकान का सपना प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत साकार होने की बधाई एवं शुभकामना दी है।
कार्यक़म में नगर परिषद के मुख्य नगर पालिका अधिकारी भारतसिंह टांक, इंजीनियर पप्पू बारिया, वरिष्ठ पार्षद समर्थ उपाध्याय, स्वच्छता निरीक्षक गोरांकसिंह राठौर, कंप्यूटर ऑपरेटर यशदीप अरोरा,विजय गिरी, शीतल जैन, धार्मिक आचार्य सहित वरिष्ठ पत्रकार सुधीर शर्मा, जमील खान, शहादत खान, जावेद खान, विवेक व्यास, मनीष वाघेला व परिषद के कर्मचारी गण उपस्थित थे।