लंबं इंतजार के बाद बरसे मेघा, बारिश से फसलों को मिला नया जीवन, किसानों के मायूस चेहरे खिले

- Advertisement -

सिराज बंगडवाला, खरडूबड़ी
खरडूबडी में बारिश की लम्बी खेंच से किसानों के चेहरों पर शिकन थी लेकिन शनिवार शाम को अचानक ही बादल गरज के साथ बरसे, जोरदार बारिश से खेतों में खड़ी सोयाबीन, कपास एवं मक्का आदि फसलों को इस बारिश से नया जीवन मिल लगा जिससे किसानों के मुरझाए चेहरे फिर से खिल उठे। वहीं शनिवार को बारिश नहीं होने से ग्राम पंचायत के सरपंचए एव सदस्य द्वारा किसानों की परेशानी को देखते हुए धमोई तालाब से झाबुआ जिले के लिए पीएचई विभाग और खरडू बडी ग्राम पंचायत द्वारा  धमोई तालाब से पानी छोड़ा गया जिसे फरवरी से सापन नदी सूखी पडी थी जिसके कारण यहां पर मवेशी को भी पानी पीने के लिए दूर दूर ले जाना पड़ता था जहाँ पर आज सापन नदी में पानी आने से डेम लबा-लब भरा गया। डेम में पानी आने से सुबह से डेम पर नहाने के लिए ग्रामीणों एकत्रित हुए।