धार्मिक खबर: धूमधाम से मनाया गया भगवान श्री चारभुजानाथ जी का 158 वां पाटोत्सव..

- Advertisement -

नवनीत त्रिवेदी@ झाबुआ
नगर के प्राचीन नेहरू मार्ग स्थित श्री चारभुजा नाथ मंदिर का पाटोत्सव दशा नीमा समाज झाबुआ के तत्वाधान में धूमधाम से मनाया गया, जानकारी देते हुए मंदिर के पुजारी पंडित हिमांशु शुक्ल ने बताया की प्रातः काल पांच फलों के रस से भगवान श्री चारभुजा नाथ जी का अभिषेक किया गया, तत्पश्चात 11:30 पर महाआरती की गई एवं फिर प्रसाद वितरण किया गया।
विदित हो कि भगवान चारभुजानाथ मंदिर की स्थापना संवत 1920 आषाढ़ सुदी बीज को आज ही के दिन हुई थी,इसके साथ ही आज से 1 वर्ष पूर्व माँ सर्वमंगला देवी की स्थापना भी मंदिर में की गई थी, अभिषेक मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित विश्वनाथ शुक्ला द्वारा किया गया एवं आरती उतारी गयी, आरती के बाद केसरिया भात का भोग लगाकर प्रसादी वितरण किया गया।