मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने की उदयगढ़ में सभा, भाजपा की सुलोचना रावत को जिताने की अपील

- Advertisement -

आसिफ हुसैन शेख, उदयगढ

जोबट उप चुनाव के समर मे आज उदयगढ़ मुख्यालय पर प्रदेश के मुख्यमंत्री का भी चुनावी दौरे के अन्तर्गत एक आम सभा आयोजित हुई।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उदयगढ के समीप रन बयडा मे हेलीकॉप्टर से उतरे व कार से उदयगढ़ आम सभा तक करीब 12,45 बजे आए। आम सभा मे एक घंटे रहकर 1,45 पर कार से खट्टाली रवाना हो गए।
सभा मे उन्होने सबंल योजना प्रधानमंत्री आवास योजना और विशेष कर 15 नवम्बर से प्रारम्भ होने वाली अनाज वितरण योजना जो अब उचित मुल्य की दुकान पर वितरण के बजाय सिधे घर घर तक पहुचाकर अनाज वितरण किया जाएगा का बखान किया।
साथ ही उदयगढ के नागरिकों ने सामुहिक रुप से गुजरात राज्य के दोहद से खट्टाली चलने वाली बस जो आज वर्तमान मे बंद पडी़ है उसको चालु करवाने। तथा उदयगढ़ को तहसील का दर्जा देने की माग की गई। जिस पर मुख्यमंत्री ने चुनाव के बाद उक्त कार्य को पुर्ण करने का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम मे शिवराजसिह ने कमलनाथ पर भी वार किया व अपनी सरकार की योजनाओं का बखान किया। इस अवसर पर भाजपा प्रत्याशी सुलोचना रावत, सहित मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, सासद गुमानसिह डामोर, विधायक रमेश मेंदोला, पुर्व विधायक माधोसिह डावर, पुर्व विधायक नागर सिह चौहान, मंडल अध्यक्ष राजु मुवेल ,मागीलाल चौहान,आदि क्षैत्र के क ई जन प्रतिनिधि व कार्यकर्ता मौजुद थे।