माँ त्रिपुरा कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग में नव प्रवेशित छात्र छत्राओ का ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित

- Advertisement -

बुरहान बंगड़वाला, झाबुआ
आज माॅ त्रिपुरा काॅलेज ऑफ नर्सिग में नव प्रवेशीत नर्सिग छात्र.छात्राओ का ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। डाॅ देवेन्द्र भायल कार्यक्रम में अतिथि के रूप में उपस्थित रहे भायल सर ने नर्सेस के कार्यो की सरहाना की एवं जब नवीन डॉक्टर्स की पद स्थापना होती तो सीनियर नर्सो से मार्गदर्शन लिया जाता हे की किसतरह से मरीजों को चिकित्सीय सेवा प्रदान की जाए | संस्था के चेयरमेन ओम शर्मा ने नव प्रवेशीत छात्र.छात्राओ को नर्सिग की महत्ता पर प्रकाश डाला। संस्था के प्राचार्य  कपिल राठौर द्वारा संस्था की संपुर्ण जानकारी दी एंव संस्था के छात्र.छात्राओ एंव शिक्षकों के द्वारा कोरोना काल में किये गये कार्य की सरहाना की। संस्था के संचालक डॉक्टर विनोद मिश्रा ने नर्सिग व्यवसाय को सेवा कार्य भी बताया। एंव नव प्रवेशित छात्र छत्राओ में मीनाक्षी पांचाल ने बताया की में मेरे परिवार एवं समाज को चिकित्सा सेवा प्रदान करना चाहती हु इसलिए मेने नर्सिंग पाठ्यक्रम चुना, कविता भूरिया ने बतया की जब जब भी में गांव से झाबुआ आती थी तो दीवारों पर माँ त्रिपुरा कॉलेज का विज्ञापन दिखता था तभी से मेरा लक्ष्य था की नर्सिंग पाठ्यक्रम का अध्ययन इसी कॉलेज में करुँगी , यशोदा रावत ने बताया की नर्सिंग पाठ्यक्रम के लिए माँ त्रिपुरा कॉलेज सर्व सुविधा युक्त हे | कार्यक्रम के अंत में संस्था की संचलिका किरण शर्मा ने आभार व्यक्त किया और कार्यक्रम का संचालन स्मिता मेडम , अंजलि मेडम ने किया ने किया , कार्यक्रम में  जाग्रती राठौर जगदिश डूक्के चंन्दां मेंडम सुनिता मेडम जरीना मेडम मिरून मेडम विनोद नायक मनोज सर आदि स्टाॅफ उपस्थित रहै।