मप्र पश्चिमी क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी भोपाल के कर्मचारियों की हत्या के संबंध में सौंपा ज्ञापन

- Advertisement -

02अलीराजपुर लाइव के लिए अलीराजपुर से रिजवान खान की रिपोर्ट-
कलेक्टरोरेट में मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी संभाग अलीराजपुर के अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा को मध्य प्रदेश विद्युत वितरण कंपनी के अंतर्गत विद्युत उपभोक्त केन्द्र चांदवड़ भोपाल में पदस्थ कमलाकर बराठे कनिष्ठ यंत्री की निर्मम हत्या के संबंध में आरोपियों को अविलंब गिरफ्तार कर उनके उपर अनिवार्य धारा 302 के तहत कार्रवाई करने एवं दिवंगत के परिजन को अनुकंपा नियुक्ति देने तथा विद्युत उपभोक्त केन्द्रों पर पुलिस सुरक्षा बल तैनात करने एवं इलेक्ट्रिसिटी वर्क प्रोटेक्शन एक्ट बनवाने के संबंध में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के नाम एक ज्ञापन एसडीएम हनोतिया को सौंपा गया।
ज्ञापन में यह थी मांगे-
ज्ञापन में बताया गया कि दिनांक 10 अगस्त को मध्य प्रदेश विद्युत वितरण कंपनी के अंतर्गत विद्युत उपभोक्ता केन्द्र चांदवड़ भोपाल में पदस्थ कमलाकर बराठे कनिष्ठ यंत्री की निर्मम हत्या कर दी गई है। इस घटना से प्रदेश के समस्त विद्युत कार्मिक क्षुब्ध है तथा कंपनी प्रबंधन एवं शासन के प्रति आक्रोश व्याप्त है। विद्युत कार्मिक निरंतर 24 घंटे जनमानस को शत प्रतिशत विद्युत प्रदाय करने की व्यवस्था में लगे रहते हैं परन्तु उनके साथ इस प्रकार की घटना निंदनीय है। संगठन कंपनी प्रबंधन तथा प्रशासन के द्वारा विद्युत कर्मियों के प्रति इस तरह की लापरवाही की घोर निंदा करता है तथा आपसे यह मांग करता है कि कमलाकर बराठे कनिष्ठ यंत्री की हत्या के लिये जिम्मेदार आरोपियों की गिरफ्तारी के उपरांत उन पर भादवि की धारा 302 के तहत प्रकरण दर्ज करने की मांग की। बराठे की जघन्य हत्या के लिये उनके परिजनों को समुचित मुआवजा दिया जाए। कंपनी की ओर से अनुकंपा नियुक्ति दिए जाने संबंधित समस्त नियमों को षिथिल करते हुए कमलाकर-बराठे के एक परिजन को तत्काल नियुक्ति प्रदान की जाए, तीन कार्य दिवस के अंदर समस्त विद्युत उपभोक्ता केन्द्रों पर पुलिस सुरक्षा बल की तैनाती सुनिश्चित की जाए, विद्युत कर्मियों की सुरक्षा हेतु इलेक्ट्रिसिटी वर्क प्रोटेक्शन एक्ट अविलंब बनाया जाए, प्रशासनिक बर्बरतता जिसमें नियमित एवं लक्ष्यबद्ध राजस्व संग्रहण की बाध्यता है जिसे समाप्त किया जा, संपूर्ण की विद्युत वितरण कंपनियों में प्रत्येक वितरण केन्द्रों के लिए सुरक्षा सैनिकों की भर्ती कर तैनात किया जाए। ज्ञापन सौंपन में मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी संभाग अलीराजपुर सहित आम्बुआ, जोबट, चन्द्रशेखर आजाद नगर, उदयगढ़, सोंडवा आदि से समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी एवं उपस्थित थे।