भ्रष्टाचार का माध्यम बनेगा ई अटेण्डेन्स – वाघेला, एम-शिक्षा मित्र का शिक्षको ने किया जोरदार विरोध

- Advertisement -

पियुष चन्देल, अलीराजपुर
शासन द्वारा सरकारी शिक्षकों के लिए एम.शिक्षा मित्र एप के माध्यम से ई – अटेण्डेंस की व्यवस्था लागू की गई है। वहीं शिक्षकों द्वारा इस व्यवस्था को अपमानजनक मानते हुये इसका विरोध शुरू कर दिया है। बुधवार को मॉडल स्कूल सोण्डवा में आयोजित प्रशिक्षण का विरोध करते हुये राज्य कर्मचारी संघ व अध्यापक संविदा शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राजेश आर वाघेला ने शिक्षक सभा को संबोधित करते हुये कहा कि सरकार शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के बजाय कभी शिक्षकों के लिये ड्रेस कोड तो कभी ई – अटेण्डेंस लागू कर व्यवस्था की बदहाली से ध्यान भटका रही है, जबकि स्कूलों में बिजली, पानी, भवन और शौचालय जैसी मूलभुत सुविधाओं से जुझते हुये शिक्षक शिक्षण कार्य करा रहे है। वहीं वाघेला ने कहा कि मुख्यमंत्री स्वयं ई – अटेण्डेंस को शिक्षकों के लिये अपमानजनक मान चुके है, और उन्होंने बताया कि ई – अटेण्डेंस व्यवस्था से भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिलेगा क्योंकि मानवीय आधार पर भुल होने पर शुरू शिक्षक को वरिष्ठ कार्यालय में सुधार हेतु चक्कर लगाने पढ़ेंगे, जिससे अधिकारीयों का निजी स्वार्थ सिद्ध होगा।
सभा के इसके पश्चात् समस्त शिक्षक वाहन रैली निकालते हुये अनुविभागीय कार्यालय सोण्डवा पहुॅचे, जहॉ तहसीलदार आरसी खतेड़िया को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। ज्ञापन में मुख्य रूप से बताया कि दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में नेटवर्क ना मिलना, अधिकतर शिक्षकों के पास एण्ड्राईड मोबाइल ना होना, किसी कारणवश मोबाईल गूम होना, खराब होना, भुल जाना, तकनीकी खराबी होना, मोबाईल हेंग होना, बैलेन्स ना होना, बैटरी डिस्चार्ज होना सहित अन्य समस्याऐं बताई। इस अवसर पर शंकरसिंह चौहान, कलसिंह डावर, दिनेश ठकराला, दुर्गा राठौड़, दिलीप सौंधिया, पवन मकवाना सहित बड़ी संख्या में शिक्षकगण उपस्थित थे।