मॉर्निंग फॉलोअप पर निकले कलेक्टर ने ग्रामीणों की जानी समस्याएं

- Advertisement -

राज सरतलिया, पारा

बुधवार को अल सुबह करीब 6:30 बजे झाबुआ कलेक्टर आशीष सक्सेना अपने मॉर्निंग फोलोअप के दौरान जुनियर कन्या छात्रावास ,प्राथमिकशाला व माध्यमिकशाला रेहन्दा के परिसर में जिला मुख्य कार्यपालन अधिकारी जमुना भिंडे,संभागीय उपायुक्त व सहायक आयुक्त गणैश भाबर,जिला खंड स्त्रोत समन्वयक  प्रजापत,वि.खं.रामा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एम.एल टाँक अमले के साथ पहुंचे और विभागी अधिकारीयो द्वारा आकस्मिक निरीक्षण किया गया। जिसमे  कलेक्टर आशीष सक्सेना ने शाला व छात्रावास परिसर साफ सफाई, बच्चों के अध्यापन ,छात्रावास मे अध्ययनरत बालिकाओं को भोजन व नाश्ते के बारे मे चर्चा की,हेंडपंप व पानी की सुविधा पर चर्चा कर मोटर लगवाने के निर्देश संबंधित विभाग को दिये ,शाला परिसर मे शिक्षकों द्वारा स्वंय के व्यय व आपसी अहयोग से बनाई गई वाऊंड्री वाल को देखकर प्रसन्नता जाहिर की ,छात्रावास की बालिकाओं को रहने के लिए शाला भवन के कमरे कम होने से दिक्कतों का सामना न करना पड़े जिसके लिए अतिरिक्त कक्ष मे शिफ्ट करने को कहा गया साथ ही साथ परिसर की स्वच्छता सहित शोचालयो का भी निरीक्षण किया अचानक हुए इस निरीक्षण में मोके पर मौजूद पुर्व सरपंच कालुसिंह वसुनिया से गोबर खाद भंडारण के लिए ईटों से कुडा बनाने शोचालयों के निर्माण पर विस्तृत चर्चा की। शाला एवं छात्रावास परिसर की साफ सफाई व रख रखाव एवं बालिकाओं की पढाई ,परिक्षा मे अधिक अंक लाने वाली बालिकाओं से मिले और उनसे बात कर कर्मचारियों की प्रसन्नता जाहिर की ! जहाँ शाला के प्राथमिक व मा़ध्यमिक शाला के प्रधान पाठक दिनेश टाँक व छात्रावास अधीक्षिका  निशा बामनिया व अन्य कर्मचारी उपस्थित थे। जहाँ अधिक्षिका व बालिकाओं को सुबह मे रोजना स्वच्छता व शौचालय से संबंधित रैली के साथ नारे लगाने को कहा गया।