भारतीय पत्रकार संघ एआईजे के बैनर तले स्व.राजेंद्र माथुर -स्व.अरविंद काशिव की स्मृति राष्ट्रीय मीडिया अलंकरण महा समारोह  8 दिसंबर को

- Advertisement -

 झाबुआ लाइव डेस्क

भारतीय पत्रकार संघ एआईजे के तत्वावधान में राष्ट्रीय मीडिया अलंकरण महासमारोह मध्यप्रदेश के धार जिले के मनावर में 8 दिसंबर को होने जा रहा है।एआईजी के अध्यक्ष विक्रम सेन ने बताया कि इस अवसर पर हिंदी पत्रकारिता के कालजयी संपादक स्व.राजेंद्र माथुर की स्मृति में एक लाख ग्यारह हजार रूपए और निर्भिक पत्रकारिता के प्रतीक रहे स्व.अरविंद काशिव की स्मृति में 51 हजार का पुरस्कार दिया जाएगा। इस अभिनव पत्रकार महा समारोह में उपस्थित समस्त पत्रकार साथियों का गोल्ड मेडल,शील्ड,सम्मान पत्र के साथ सम्मान किया जाएगा।
वरिष्ठ पत्रकार और पद्मश्री अभय छजलानी कार्यक्रम के मुख्य वक्ता होंगे । प्रदेश के गृह मंत्री बाला बच्चन मुख्य अतिथि,चिकित्सा शिक्षा मंत्री डा.विजयलक्ष्मी साधौ प्रमुख अतिथि और देश के जाने-माने पत्रकार राजेश बादल कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि होंगे। मनावर के विधायक हीरालाल अलावा कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। रति लाल वर्मा पूर्व सांसद, वरिष्ठ पत्रकार क्रांति चतुर्वेदी , जनसंपर्क के पूर्व संचालक सुरेश तिवारी समन्वयक के तौर पर मौजूद रहेंगे। जबकि विशेष आमंत्रित अतिथि के रूप में सनसनी फैम दिल्ली के श्रीवर्धन त्रिवेदी, वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश हिंदुस्तानी,धार के सांसद छतरसिंह दरबार,पूर्व सांसद गजेंद्रसिंह राजूखेड़ी, धर्मपुरी के विधायक पाचीलाल मेढा,अलीराजपुर के विधायक मुकेश पटेल , धार जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बालमुकुंद गौतम, मनावर नगर पालिका की अध्यक्ष संगीता पाटीदार, वरिष्ठ पत्रकार गण जय श्रीवास्तव, प्रतीक श्रीवास्तव, हेमंत पाल, शक्तिसिंह परमार, पुष्पेंद्र वैद्य और सुदेश तिवारी उपस्थित रहेंगे। इनके अलावा संत योगेश जी महाराज बालीपुर धाम, डॉक्टर गीतिका मदन पटेल निदेशक पारुल यूनिवर्सिटी और वरुण कपूर एडीजी पुलिस इंदौर भी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। आयोजकों के अनुसार कार्यक्रम में उपस्थित रहने वाले सभी पत्रकारों को शील्ड,सम्मान पत्र के साथ सम्मान किया जाएगा। कार्यक्रम में राजनेता तथा प्रख्यात पत्रकार, पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं पर विचार रखेंगे। कार्यक्रम के निदेशक सुनील खरे,प्रदेश अध्यक्ष किशोर दांगी,यूथ विंग के चेयरमैन संदीप जैन, प्रदेश अध्यक्ष दिलीप वर्मा ,प्रदेश संयोजक सलीम शेरवानी ने बताया कि कार्यक्रम का संचालन शरद शास्त्री, अजीजुद्दीन शेख ,अमन रघुवंशी, सुश्री सोनम पोपटानी और अनिस शेख करेंगे।

 

)