बेरोजगार युवाओं के साथ बर्बरता पूर्वक पुलिस द्वारा की गई मारपीट की कांग्रेस ने की घोर निंदा

- Advertisement -

फिरोज खान@ अलीराजपुर

भोपाल में रोजगार देने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे बेरोजगार युवा छात्रों के साथ पुलिस द्वारा की गई बर्बरतापूर्वक मारपीट का जिला कांग्रेस कमेटी, विधायक, युवक, शहर एवं महिला कांग्रेस कमेटी ने घोर निंदा करते हुए इसका विरोध किया है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल, विधायक मुकेश पटेल, कार्यवाहक अध्यक्ष ओमप्रकाष राठौर, पुर्व नपा अध्यक्ष सेना पटेल, युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष षंकर बामनियां, युवा विधानसभा कांग्रेस अध्यक्ष तरुण मंडलोई, शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुरेष सारडा ने संयुक्त रुप से जारी प्रेस नोट मे बताया कि विगत दिनो भोपाल में बेरोजगार युवा छात्रों के साथ जो अमानवीय बर्ताव पुलिस ने किया है वह असहनीय होकर निंदनिय है, यह सब भाजपा सरकार के इशारे पर हुआ है। भाजपा सरकार प्रदेश में तालिबान हुकूमत चलाना चाहती है, सरकार ने षासकिय नोकरियो के सारे दरवाजे बंद कर दिए हैं। अध्यापक संवर्ग की पात्रता परीक्षा उतीर्ण करने वाले उम्मीदवारों के दस्तावेजों का सत्यापन होने के बाद भी उन्हें नोकरी नही दी जा रही है। बेरोजगारी की वजह से शिक्षित युवा वर्ग ओर आमजन काफी दुखी और परेशान है। जिसके चलते प्रदेष मे बेरोजगार युवाजन आत्महत्या के लिए मजबुर हो रहे है। इसी तरह पिछले दिनों रोजगार के लिए के लिए प्रदर्शन कर रहे महिलाओं के साथ भी पुलिस ने बर्बरतापूर्वक मारपीट की थी। एक तरफ प्रदेश के मुख्यमंत्री षिवराज अपने आप को मामा बनकर भांजे-भांजी का हमदर्द बताकर ़दावे करने का ढिंढोरा पीटते है, वहीं दूसरी ओर उन भांजे-भांजी पर लात-घुसे ओर लठ बरसाते हैं। ये हे मामा षिवराज की असली हकिकत। नेताओ ने बताया कि मप्र के यूवा रोजगार के लिए भोपाल गए थे, वह क्या आतंकवादी थे, उनके पास कौन से हथियार थे..? वह तो शांति से बैठकर रोजगार माँग रहे थे, जो कि उनका हक-अधिकार है। युवाओ को रोजगार के झुठे दावे करने वाली भाजपा सरकार युवको को रोजगार नही दे सकती तो कम से कम उन मासूम छात्रों को बड़ी निर्दयता से पिटने का क्या अधिकार है। प्रदेश में रोजगार की मांग करना गुनाह हो गया है। भाजपा के इस अन्याय और बर्बरता को बेरोजगार युवा कभी माफ नही कर सकता है। कांगे्रस युवाओ के साथ सडको पर उतरकर महाआंदोलन करेंगी। कांग्रेस नेताओं ने इस बर्ताव की कड़ी भर्त्सना करते हुए महामहिम राज्यपाल से प्रदेश सरकार एवं युवाओ के साथ मारपीट करने वाले पुलिस अधिकारियो के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की है।
—————————