खाद की किल्लत से किसान परेशान

- Advertisement -

 सिराज बंगड़ वाला@खरडुबडी 

आज युरिया खाद की किलत होने से किसान परेशान हो रहा है बताया जाता है कि सरकार भले ही बड़ा दावा करते हैं पंरतु किसानों को युरिया खाद के लिए परेशान होना पड़ता हैं वो भी जब बाजार से किसान खाद 350/450 रुपये तक खरीदने को मजबूर होते है जबकि सोसायटी पर खाद 267.50 में दिया जाता है जब सोसायटी पर खाद नहीं मिलता है तो मजबूरन किसानों को सरकारी दाम से उचित मूल्य देकर खाद बाजार से लाना पड़ता है।
किसानों ने बताया कि अभी कपास, सोयाबीन एवं मक्का जैसी फसलों को खाद की आवश्यकता है जब खाद ही सोसायटी में नहीं आता है तो बाजार से उच्च दाम देकर लाना पड़ता है नहीं तो फसल खराब हो सकती है।
सोसायटी सेल्समैन खैलसिग डामोर: आज युरिया खाद 360 बैग आइ है और किसान खाद लेने वाले करीब पांच सौ से ज्यादा है इस सोसायटी में 2200 से ज्यादा किसान कार्डधारी है हम किसान को समझा कर जिसको पाच खाद की रसीद कटी हुई है उनको दो बोरी खाद देकर समझा कर दिया जा रहा है बाद में खाद आएगा फिर से आपको दे देगें जिस तरह सभी किसानों को खाद मिल सके।