बीएसएनएल ने खोदे गड्ढे से पाइप लाइन फूटी, बह निकला पानी

- Advertisement -

अलीराजपुर लाइव के लिए नानपुर से जितेंद्र वाणी (राज) की रिपोर्ट-
कुछ दिनों पूर्व बीएसएनएल ने अपनी केबल लाइन डालने हेतु रोड के समीप गड्ढे खोद दिए थे। इन गड्ढों को यूं ही खुला छोड़ देने के चलते एक बाइक सवार हादसे का शिकार हो गया और रोड के समीप गड्ढे में बाइक समेत जा गिरा और गंभीर घायल होकर अस्पताल में इलाज करवा रहा है। वहीं बीएसएनएल ने जब गड्ढे खोदे तो अंदर जाने वाली फ्लोरोसिस की पाइप लाइन को फोड़ दी जिसके चलते पानी व्यर्थ बह निकला। पाइप फूट जाने के चलते एक किमी तक रोड पर पानी बहता रहा जिसके चलते आने जाने वाले स्कूली बच्चों, राहगीरों को कीचड़ से सने मार्ग पर चलने में काफी परेशानियों से जूझना पड़ा। रोड पर पानी एकत्रित होने के चलते जब भारी वाहन निकल रहे थे तब आसपास की दुकानों पर में कीचड़ के छींटे उड़ रहे इसके चलते रोड के आसपास दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर घर चले गए।