बलिदान दिवस पर प्रत्येक बूथ पर 11-11 पौधे लगाएंगे भाजपाई

- Advertisement -

रितेश गुप्ता,

प्रदेश संगठन के निर्देश ओर जिलाध्यक्ष के आह्वान पर भाजपा संगठन द्वारा 21 जून विश्व योग दिवस से 6 जुलाई तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे। इस कड़ी में 23 तारीख से 6 जुलाई याने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस से लेकर उनकी जयंती तक प्रत्येक बूथ पर पदाधिकारियों द्वारा जाकर के 11 पौधे प्रत्येक बूथ पर लगाना है व माल्यर्पण का कार्यक्रम बूथ पर रखना है। इसी कड़ी में आज 23 जून से 6 बूथों पर आज कार्यक्रम हुआ। इस कार्यक्रम के प्रभारी जिलापंचायत सदस्य राजेश वसुनिया ने बताया कि 10 दिनों तक हमें प्रत्येक बूथ पर पहुचना है व डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन को उन तक पहुँचाना है व प्रत्येक बूथ पर 11-11 पौधे लगा कर इस विश्व को ग्लोबल वार्मिंग से बचाना मुख्य वजह है जिन 6 बूथों पर कार्यक्रम हुए उनकी जानकारी देते हुए मंडल अध्यक्ष गोलु उपाध्याय ने बताया आज खेजड़ा 2, सेमलपाडा 2, सेमलिया चेनपुरी, मछलईमाता, सुतरेटी में पौधा रोपण किया गया जिसमें दलिया बामनिया, सकरिया भाई चरपोटा, बहादुर वसुनिया, मोहन डामोर, ज्योति डामोर, सुरेश बिलवाल, राजू मेडा, दिलीप खराड़ी, सावन सिंह वसुनिया, वरिष्ठ अशोक अरोड़ा व जिला कार्यसमिति सदस्य ने मुखर्जी के जीवन पर प्रकाश डाला जिला उपाध्यक्ष सुनीता नटवर पंवार का हुआ स्वागत निकटस्थ पंचायत व चेनपुरी बूथ पर मुखर्जी की तस्वीर के माल्यर्पण के बाद सरपंच मुन्ना डामोर द्वारा नवनियुक्त उपाध्यक्ष सुनीता नटवर पंवार का स्वागत किया गया इस कार्यक्रम में विशेष रूप से पूर्व जिला महामंत्री स्यामा तहेड ओर इस कार्यक्रम के जिले से प्रभारी मुकेश मेहता मंडल उपाध्यक्ष राकेश सोनी व कार्यकर्ताए खेती किसानी वाले लोगो ने अपने खेत मे काम छोड़कर कर भाग लिया व बलिदान के बारे में जाना। सभी जगह आभार मंडल महामंत्री सुनील पण्डा द्वारा माना गया।