झकनावदा में वैक्सीनेशन लगाने को लेकर देखा गया उत्साह

- Advertisement -

जितेंद्र राठौर@ झकनावदा
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय झकनावदा वैक्सीन केंद्र पर वैक्सीन कोविशिल्ड के 80 डोज प्राप्त हुए थे जिसमें से सुबह से ही वैक्सीनेशन लगाने का कार्य प्रारंभ होने के 3 घंटे बाद ही वैक्सीन के डोज पूरे हो गए। झकनावदा वैक्सीन केंद्र पर 18 प्लस एवं 45 प्लस के लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए सांसद प्रतिनिधि राजेश काॅसवा के द्वारा लोगो को घरों से जिस प्रकार से चुनाव के समय मतदान के लिए वोट डलवाने के लिए लाते हैं इस प्रकार से आज वैक्सीन केंद्र पर लोगों को लाकर युवाओं को एवं पैतालीस प्लस वालों को वैक्सीन के टीके लगवाए। विशेष बात आज यह रही की वैक्सीन केंद्र पर एक विशेष समुदाय के लोगों द्वारा भी आज उत्साह पूर्वक वैक्सीन लगवाना गया। वैक्सीनेशन का कार्य एएनएम निर्मला रावत, आशा सहयोगी मंजू सोलंकी ,आशा कार्यकर्ता आशा निनामा, ऑपरेटर आईदान मेडा, एएनएम पंपा निनामा द्वारा किया गया इस अवसर पर ग्राम पंचायत सचिव भीमसिंह कटारा हल्का पटवारी मलजी डामोर, एवं जन अभियान परिषद के कार्यकर्ता आदि उपस्थित थे।