प्रशिक्षु आईएएस-आईपीएस अधिकारियों की टीम पहुंची आंगनवाड़ी केंद्रों में पहुंचकर जानी हकीकत, दिए निर्देश

- Advertisement -

फिरोज खान (बबलू) ब्यूरो चीफ अलीराजपुर
चंद्रशेखर नगर की ग्राम पंचायत महेंद्रा मेें प्रशिक्षु आईएएस व आईपीएस का 6 सदस्य दल शुक्रवार देर शाम पहुंचा, जहां मांदल की थाप पर ग्रामीणो ने स्वागत किया। जिसे प्रशिक्षुओं ने कहा कि हमें ऐसा महसूस हो रहा है। हम परिवार के बीच आ गये है। साथ ही शनिवार सवेरे से ही ग्राम के दौरे में खेत खलिहान पैदल चलकर शासन की जनकल्याणकारी योजना के बारे मे हितग्राहियों से पूछा कि शासन की योजनाओं का सही क्रियाव्यन सही हो रहा हे या नहीं। गौरतलब है कि जिले में छह ब्लॉकों की सात पंचायतों के भ्रमण पर आये 42 प्रशिक्षु ने शनिवार से आंगनवाड़ी-स्कूल से लेकर घर घर पहुंच कर शासन की लाभान्वित योजनाओ के बारे मे रूबरू हो रहे है, जिसके तहत चंद्रशेखर आजाद नगर की ग्राम पंचायत महेन्द्रा के दीतिया फलिया मे शनिवार को चार आईएएस व दो आईपीएस ने ग्रामीणों के घर पहुच कर योजनाओं की जानकारी ली । वहीं स्कूलों व आंगनवाडी मे पहुंच कर बच्चो को मिलने वाले मध्यान भोजन की जानकारी व पक्की सब्जी रोटी देखी। साथ ही समूह को भोजन बच्चो को गरम देने की बात कहीं। इसी के साथ पालतु पशुओं बैल, गाय, बकरी, भैंस, देख कर हितग्राहियों से पशु बीमा के बारे मे जानकारी ली , पशु पालको को पशु बीमा की जानकारी नही होने पर पशु विभाग पर नाराजगी जाहिर की। इस भ्रमण के दौरान जनपद सीईओ मनोज निगम. बीईओ डूंरसिह सोलंकी, आरईएस, एसडीओ आरएस चौहान, ग्राम सरपंच वीरसिंह, सहकारी समिति सहायक आजाद खान, सेल्समैन धर्मेन्द्र पंचाल सहित ग्रामीणजन विशेष रूप से उपस्थित थे।
)