प्रशासन की तैयारी – दूर होगी कोरोना महामारी: तहसीलदार ने घूम घूम कर दी समझाइश, जनप्रतिनिधियों के भी काटे चालान

- Advertisement -

रितेश गुप्ता @ थांदला

जिला कलेक्टर के निर्देश पर पूरे झाबुआ ज़िलें में रोको टोको अभियान चलाया जा रहा है व सबको हिदायत दी जा रही है कि मास्क का उपयोग अनिवार्य करें। नगर में मुनादी व स्थानीय प्रशासन अपने वाहन से नगर भ्रमण करते हुए सभी दुकानदारों के साथ राहगीरों को रोकते टोकते हुए मास्क पहनने की हिदायत देते नजर आए। वही प्रशासनिक कार्यालय व अन्य शासकीय स्थानों पर इसकी सख्ती से पालन करने के निर्देश भी देते नजर आए। थांदला तहसील प्रांगण में जागरूक जनपद अध्यक्ष गेंदाल डामर जब बिना मास्क दिखे तब एसडीएम अनिल भाना एवं तहसीलदार ने उन्हें मास्क पहनने का आग्रह करते हुए चालान प्रक्रिया बताई तब सहजता से जनपद अध्यक्ष ने चालान कटवाया व स्थानीय प्रशासन की प्रसंशा करते हुए पूरे अंचल की जनता को कोरोना की तीसरी लहर से बचने के लिए मास्क का उपयोग करने की नसीहत भी दी। आपको बता दे कि भारत में भी कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर दस्तक दे चुकी है वही ओमिक्रोम के केस भी देखने में आ रहे है वही स्थानीय प्रशासन की सक्रियता व जनप्रतिनिधियों की जागरूकता से कोरोना महामारी दूर होगी।