प्रधानमंत्री आवास योजना में राशि निकाल लेने व निर्माण नहीं करने पर तीन हितग्राहियों को पहुंचाया थाने पर

- Advertisement -

फिरोज खान, अलीराजपुर
अतिरिक्त जिला पंचायत सीईओ ने मोनिग फॉलोपअप में प्रधानमंत्री आवास योजना अन्तर्गत आवास निर्माण प्रारंभ नहीं करने वाले तीन हितग्राही को आवास की राशि निकालने व निर्माण कार्य अधूरा करने के चलते आजाद नगर थाने में बैठा दिया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर जिला प्रशासन हरसंभव प्रयास में लगा है कि किसी भी तरह हितग्राहयों के आवास बन कर तैयार हो जाए और उनके खुद के मकान में रहने लग जाये परन्तु चंद्रशेखर आजाद नगर भाबरा में अधिकांश हितग्राहयों ने अपने आवास की राशि बैक से निकाल कर खर्चकर दी, जिसके चलते आवास अधूरे पड़े हैं, जिसे लेकर अतिरिक्त जिला पंचायत सीईओ एमएस कनेश ने आज ग्राम पंचायत कालयावाव के निरीक्षण के दौरान तीन हितग्राही दिना बिलवाल, लीमजी हिमराज, मुनसिंह देवचन्द को आज आजाद नगर थाने बैठा दिया। इन तीनों हितग्राहियों से दो ने 80-80 हजार व एक ने 40 हजार रूपये बैंक से निकालने के बाद भी आवास का काम मूल्यांकन के मुताबिक नही किया। इस कार्रवाई में जनपद स्तरीय टीम मॉर्निंग फॉलो-अप के दौरान अब्बास जाम्बुवाला, सचिव दिनेश देवरकीया, सरपंच पति मेथू, रोजगार सहायक दिनेश मावी उपस्थित थे।