प्रज्ञा पब्लिक स्कूल (सार्थक एकेडमी) को मिला इंटरनैशनल क्वालिटी सर्टिफिकेट

- Advertisement -

फिरोज खान, अलीराजपुर
वल्र्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड लंदन के 20 वर्ष पूरे होने पर अल्मा ओर वल्र्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड लंदन द्वारा इंदौर में भब्य आयोजन कर 300 से ज्यादा देश विदेश की प्रख्यात हस्तियों ओर संस्थाओ को अपने फील्ड में उत्कृष्ट कार्य करने पर नेशनल एक्सलेंट अवॉर्ड ओर वल्र्ड क्वालिटी सर्टिफिकेट प्रदान किये गए। शिक्षा के क्षेत्र में ग्रामीण अंचल में लगातार प्रगति और क्षेत्र के बच्चों को उच्च शिक्षा देने हेतु समर्पित लगातार अच्छे प्रयासो से शानदार परिणाम देने पर प्रज्ञा पब्लिक स्कूल (सार्थक अकेडमी) की श्याम नारायण एज्यूकेशनल सोसायटी के डायरेक्टर उमेश साहू को वल्र्ड क्वालिटी सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नेपाल की महारानी भवानी राणा वल्र्ड रिकॉर्ड के प्रसिडेंट दिवाकर शुक्ला, आईआईएमटी के चांसलर योगेश गुप्ता, गायिका जसपिंदर नरूला, डीजी वरुण कपूर, पाश्र्व गायक, जसपाल सिंह कनाडा की नीति धवन थे।
)