चोरी की बाइक के साथ दो आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

- Advertisement -

झाबुआ लाइव डेस्क-
बुधवार को वाहन चेकिंग के दौरान त्रिपुरा कॉलेज पर मुखबिर से सूचना मिली की राणापुर की ओर से दो व्यक्ति सफेद रंग की बिना नंबर की टीवीएस अपाचे बाइक लेकर आ रहे हैं। संभवत: उक्त गाड़ी चोरी की हो सकती है। मुखबिर की सूचना पर आर मनीष व चंदर को सूचना से अवगत करवाया तथा त्रिपुरा कॉलेज पर चेकिंग हेतु खड़े तभी वहां पर बताए अनुसार सफेद रंग की अपाचे बाइक लेकर आए दो लोगों को पुलिस ने रोका व वाहन के कागजात दिखाने को कहा। इस पर बाइक सवार दोनों व्यक्तियों ने कागज नहीं नहीं बताया इस पर दोनों व्यक्तियों को पुलिस थाने लाया गया व बाद में एसपी विनीत जैन व एसडीओपी इडला मोर्य के निर्देश पर थाना प्रभारी जोरावरसिंह सिसौदिया व तैनात फोर्स सउनि रमेशचंद्र गेहलोत, आर गमतु, आर चंद्रभान, आर महेंद्र, आर मनीष आर चंदर द्वारा पूछताछ करने पर अपना नाम सुरेश पिता टेटु सिंगाड़ आयु 18 वर्ष निवासी राणापुर कालकामाता रोड, विजय पिता मनुसिंह डामोर आयु 19 वर्ष निवासी धामनीनाथू के होना बताया तथा बाइक सफेद अपाचे के बारे में पूछताछ करने पर थाना झाबुआ के पुलिस कॉलोनी से चुराकर ले जाना बताया गया। उक्त घटना के बारे में पूछने पर विजय व सुरेश अपने एक ओर साथी राहुल निवासी पाड़लवा के साथ करीब डेढ़ माह पहले खोडयार माता मंदिर के सामने से होंडा शाइन एमपी एमएच 8202 चोरी करना बताया तथा सज्जन रोड छोटे तालाब के सामने से हीरो बाइक एमपी 45 एमजी 7623 हीरो सीडी डिलक्स, तथा दिलीप गेट उदयपुरिया से बुलेट एमपी 09 एनएन 1280 को चुराकर रंगपुरा में अनास नदी के पास झाडियों में फेंकना बताया जो थाना झाबुआ में धारा 379 भादवि में बुलेट, बाइक तथा बादारा 379 भादवि में हीरो शाइन एमपी 45 एमएच 8202 जो थाना कोतवाली में अपराधों में चोरी गया माल होने से टीम के द्वारा आरोपयों से जब्त किया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी जोरावरसिंह सिसौदिया, प्रउनि असलम पठान, सउनि राजेंद्र शर्मा, सउनि रमेशचंद्र गेहलोत, आर गमतु, आर चंद्रभान, आर महेंद्र, आर मनीष, आर चंदर की विशेष भूमिका रही।
)