11 वर्ष से फरार लूट-डकैती का खूंखार आदतन अपराधी पुलिस की गिरफ्त में

- Advertisement -

भूपेंद्रसिंह नायक, पिटोल
मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र एवं अन्य प्रांतों में लगभग 10 से 12 लूट एवं डकैती के अपराधी की झाबुआ पुलिस को तलाश थी। वह आरोपी 27-28 अगस्त को पिटोल मंडली रोड पर धार दार तलवार लेकर घूम रहा था, तभी पिटोल पुलिस ने पकड़ लिया यह अपराधी मानसिंह पिता मुन्ना मच्छार उम्र 43 वर्ष निवास नागन खेड़ी के ऊपर धारा 25 वी आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाईकर गिरफ्तार किया गया। आरोपी पर पूर्व से ही माननीय सीजीएम न्यायालय अपराध क्रमांक 545/2009 धारा 394 धारा 397 भारतीय दंड विधान एवं आपराधिक प्रकरण क्रमांक 1087/2011 में धारा 399 धारा 407 भारतीय दंड विधान 25 एवं 27 आम्र्स एक्ट में फरारी स्थाई वारंटी गिरफ्तारी जारी होने से इसे उपरोक्त प्रकरण में गिरफ्तार किया गया। आरोपी मानसिंह का एक प्रकरण थाना राणापुर में भी लंबित होकर स्थाई गिरफ्तारी वारंट जारी किए जानकारी मिली थी इसकी गिरफ्तारी के बाद आरोपी मान सिंह ने बताया कि इसके साथी नाहरिया पिता हीरजी निवासी रेता लुंजा सौभान पीता हिमला बिलवाल निवासी घाटिया एवं अन्य बदमाशों के साथ राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश आदि जगह पर 10 से 12 डकैती व लूट के अपराध किए गए हैं। आरोपी की गिरफ्तारी की सूचना जहां अपराध किए थे संबंधित राज्यों के थानों को एसपी विनीत जैन के माध्यम से भेजी जा रही है आरोपी मानसिंह मचार 11 साल से फरार होने से गिरफ्तारी के लिए काफी प्रयास के बावजूद भी गिरफ्तार नहीं हो सका था, जिससे क्षेत्र एवं अन्य राज्यों में भी अपराधिक गतिविधियों का भय व्याप्त था अन्य फरार अपराधियों की भी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

शातिर अपराधी है
पुलिस सूत्रों की जानकारी के अनुसार वर्ष 2009 10 में आरोपी मानसिंह ने लूट और डकैती के दौरान वापी गुजरात में मुठभेड़ के दौरान एक पुलिस एसआई की हत्या कर दी थी उसी मुठभेड़ में मान सिंह का एक साथी डूंगरिया पिता हिमला बिलवाल निवासी घटिया की भी मुठभेड़ में मारे जाने की जानकारी मिली। इस प्रकार मानसिंह ने पिटोल और झाबुआ के बीच में खेड़ी और पांच का नाका में भी काफी लूट और नकब्जनी की घटनाओं को अंजाम दिया। अगर यह अपराधी इस समय गिरफ्तार नहीं होता तो क्षेत्र और क्षेत्र के आसपास में लूट की वारदातों को अंजाम देता इसे गिरफ्तार करने में पिटोल चौकी प्रभारी हरनाथ सिंह चौहान प्रधान आरक्षक ओम प्रकाश जोशी एएसआई कमलकांत पलवार आरक्षक संजय डावर आरक्षक सुरेश बघेल आरक्षक अनिल मुवेल आदि का सराहनीय भूमिका रही।
)