प्रजापत समाजजन ने पर्यावरण संरक्षण के लिए मिट्टी के बनाए 2500 गणेशजी

- Advertisement -

जितेन्द्र वाणी, नानपुर

नानपुर में जबरन कालोनी लोहार मोहल्ले के प्रजापत समाज के किशोर प्रजापत, संजय, विजय, मनीष, संगीता, ज्योति, गायत्री आदि द्वारा रात दिन मेहनत कर अपने हाथों से मिट्टी के गणेश जी बना कर पर्यावरण को बचाने के लिए मिट्टी के गणेश जी बनाने की पहल की है । लगभग 500 के आस पास मूर्तिया बनाने का लक्ष्य लक्ष्य है जो आने वाले दिनों में गणेश चतुर्थी पर स्थापना के लिए मिट्टी की मूर्ति गणेश जी व भक्तों के डिमांड पर आकार देकर उससे बनाया जा रहा है जिसकी चर्चा नानपुर सहित पूरे जिले भर में चल रही है।