जिकां अध्यक्ष पटेल ने प्रदेश सरकार से की कोरोना से मृत चिकित्सक स्व. वाणी को 50 लाख की आर्थिक सहायता देने की मांग

- Advertisement -

जितेन्द्र वाणी, नानपुर

पीयूष चन्देल, अलीराजपुर

जिले के नानपुर निवासी बीएचएमएस चिकित्सक हेमंत वाणी (35 वर्ष) काफी समय से भोपाल में अपनी चिकित्सा सेवाए दे रहे थे। विगत 05 अगस्त को कोरोना संक्रमण के चलते एवं उपचार के दोरान भोपाल के चिरायु हॉस्पीटल मे उनकी अचानक मौत हो गई। उनकी मौत का सुचना मिलते ही जिलेभर के लोगो एवं वाणी समाज में शोक की लहर छा गई। भोपाल जिला प्रशासन ने परिजनो को खबर देकर स्व. वाणी के शव को राष्ट्रीय ध्वज ओटाकर राजकिय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार प्रशासन की मोजुदगी मे किया गया। डॉक्टर स्व. वाणी की मोत के मामले को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष महेश पटेल ने मप्र सरकार से मांग की है कि स्व. वाणी को कोरोना योद्धा मानते हुए उनके परिजनो को तत्काल 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाए। जिससे संकट से जुज्ञ रहे परिजनो को आर्थिक रुप से मदद मिल सके। पटेल ने बताया कि वाणी सरल और मिलनसार स्वभाव के थे और निस्वार्थ रूप से वे भोपाल में कोरोनाकाल की इस विषम परिस्थिति में अपनी चिकित्सा सेवाएं दे रहे थे। किंतु दुर्भाग्यवश कोरोना ने ही उन्हें अपने आगोश में जकड़ लिया और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पटेल ने बताया कि डॉक्टर वाणी अत्यंत गरीब परिवार से है, नानपुर में इनका भरापूरा परिवार है। माता-पिता सहित पत्नी ओर छोटे-छोटे बच्चे भी हैं। मानवता के नाते राज्य सरकार को चाहिए कि वह डॉक्टर स्व. वाणी को कोरोना योद्धा का दर्जा देकर उनके परिजन को 50 लाख की आर्थिक सहायता एवं शासन की ओर से मिलने वाली अन्य सारी सुविधाएं उनके परिजनों को प्रदान करें। यह जानकारी जिला कांग्रेस मिडिया प्रभारी रफीक कुरैशी ने दी।