पुलिस ने चेकिंग के दौरान 60 लीटर अवैध शराब की बरामद

- Advertisement -

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ
आम्बुआ पुलिस द्वारा चुनाव आचार संहिता के मद्देनजर एसपी साहब के निर्देश पर अलग-अलग जगह पर छापामार कार्रवाई की गई व 60 लीटर शराब पकड़ी गई इससे पहले चुनाव आयोग द्वारा वाहन चेकिंग में आंबुआ गांधी आश्रम चौराहा पर एक कार को रोककर तथा चालक द्वारा सही जानकारी नहीं दिए जाने एवं कार के आगे पीछे के नंबर अलग अलग होने के कारण संदिग्ध परिस्थितियों में उसे थाना आम्बुआ लाया गया जहां पर उसे एक लाख से अधिक नगदी तथा अन्य दस्तावेज जब्त कर गिरफ्तार किया गया था। थाना प्रभारी विकास कापीस ने बताया कि एसपी विपुल श्रीवास्तव के निर्देश पर बड़ी सर्दी छोटी सर्दी, आंबुआ बाबादेव फलिया, छोटा इटारा जमरा फलिया, झीरण आदि सात जगह छापे मारकर 60 लीटर शराब जब्त की गई। कार्रवाई में मुकेश पिता वेसु भील निवासी पस्टाल, मुकाम पिता रतु भिलाला, बाबरू पिता हटु भील, जग्गु पिता बनसिंह भिलाला, माधु पिता लिमसिंह निवासी छोटा इटारा, ज्ञानसिंह पिता रालु मावी भील निवासी झीरण, पिंटू पिता नुकलिया भील निवासी झीरण गजरिया फलिया धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। इस अभियान में एसआई विकास कापीस, अरविंद चतुर्वेदी, मनीष, रमेश, मनीष, बबला, बहादुर एएसआई अफजल खान एवं शांतिलाल का योगदान रहा।