शरद पूर्णिमा पर महाआरती व विशाल भंडारे का आयोजन, रात 12 बजे महाआरती में खीर का किया जाएगा प्रसादी का वितरण

May

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ
शारदीय नवरात्रि की समाप्ति के बाद शरद पूर्णिमा भी धूमधाम से मनाई जाती है प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी अंबे माता मंदिर (टेकरी वाली) पर विशाल भंडारे का आयोजन 24 अक्टूबर को होगा। इस संबंध में गोविंदा माहेश्वरी ने बताया कि शरद पूर्णिमा के उपलक्ष में बुधवार को दोपहर 2 बजे आरती होगी। तत्पश्चात भंडारा शुरू होगा जो शाम तक चलेगा तथा रात्रि में खीर बनाकर चंद्रमा की दूधिया रोशनी में रखी जाएगी तथा रात्रि 12 बजे आरती के बाद खीर की प्रसादी वितरित होगी । आम्बुआ के अतिरिक्त बोरझाड़, जोबट, खट्टाली, अलीराजपुर, भाबरा, नानपुर तथा आसपास के ग्रामीण क्षेत्र अडवाड़ा, झोरा, इटारा, टेमाची, कालूवाट,आगोनी, इकधड़ी आदि जगह से हजारों माता भक्त विशाल भंडारे का लाभ लेंगे।