पार्वती का ब्याह रचाने निकली भूतों की बारात

- Advertisement -

पेटलावद। शिव भोला भंडारी, लेकर चले भूतों की बारात, पार्वती जी से ब्याह रचाने, जैसे भजनों के साथ श्रावण मास के चौथे सोमवार को स्थानीय निलकंठेश्वर महादेव मंदिर पर भजन संध्या पर भक्तगण झूम उठे। लगातार प्रतिएक सोमवार को मंदिर पर भजन संध्या का आयङ्क्षजन किया जा रहा है, और भगवान का आकर्षक श्रंगार भी किया जा रहा है. जिसे देखकर भक्तगण अभिभूत हो रहे है। इस बार भी सोमवार को भगवान को बाल हनुमान के रूप में सजाया गया, जिसकी सभी ने प्रशंसा की। भगवान का श्रंगार करने में रमेश बैरागी और उनकी टीम प्रमुख भूमिका निभाती है। वहीं निलकंठेश्वर मित्र मंडल द्वारा प्रति एक सोमवार को महाप्रसादी, भजन संध्या, भक्तों की बैठने की व्यवस्था और अन्य व्यवस्थाएं की जाती है.