पश्चिम रेलवे महाप्रबंधक ने जानी कर्मचारियों की समस्याएं

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए दाहोद से राजेंद्र शर्मा की रिपोर्ट-
पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अपने गणमान्य अधिकारियों के साथ दाहोद रेलवे वर्कशॉप का ब्योरा लेने आए थे जहां पर केंद्रीय मंत्री सहित प्रवासन निगम के डायरेक्टर तथा वेस्टर्न रेलवे मजदूर संघ मंडल के मंत्री वर्कशॉप शाखा के सचिव आदि लोगों ने पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक के साथ मुलाकात कर अपनी विभिन्न मांगों और मुद्दों को लेकर विस्तृत चर्चा की थी। पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक एके गुप्ता तथा उनके साथ गणमान्य अधिकारियों के साथ दाहोद की मुलाकात करने आए थे। इस संबंध में केंद्रीय आदि जाति मंत्री जसवंत सिंह भाभोर, प्रवासन निगम के डायरेक्टर सुधीर भाई लालपुर वाला, वेस्टर्न रेलवे मजदूर संघ के मंडल के मंत्री, वर्कशॉप शाखा के सचिव की टीम ने अपनी विभिन्न मांगों एवं मुद्दों को लेकर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक के साथ विस्तृत चर्चा विचारणा की थी। पश्चिम रेलवे मजदूर संघ एवं वर्कशॉप शाखा के कर्मचारियों ने अपनी मांगे जैसे के सेफ्टी केटेगरी में कार्यरत 368 कर्मचारियों की सीयूजी सीम का प्रस्ताव एचक्यू में विलंब रेलवे कॉलोनी के आवास टाइप 2, 3, 4 तथा 5 में लिकेज रोकने हेतु पेरफर्टेड गैल्वीनिसेड सीट सीट का प्रावधान दाहोद वर्कशॉप में 400 तथा 205 अतिरिक्त पदों की भर्तियां तथा टारगेट के अनुसार जरूरी कार्रवाई करने हेतु दाहोद में एक सीएलए पद पर भर्ती की जाए इमरजेंसी में सीएमएस दाहोद को वडोदरा अनुबंध एवं अस्पताल उपचार में भेजने हेतु अधिकार दिए जाएं तथा सीएचआइ में सफाई कर्मियों की तत्काल असर से भर्ती कर अस्थाई रूप से खाली पड़े पदों के सामने सफाई का काम आउटसॉर्स से करने में आए जैसे विविध मुद्दों को लेकर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक के साथ चर्चा विचारणा की थी। पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक के साथ हुई चर्चा विचारणा में दाहोद रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए तथा दाहोद को स्मार्ट सिटी की सूची में शामिल किया गया है जिसके मद्देनजर रेलवे स्टेशन को मॉडल स्टेशन के रूप में विकसित करना ए प्लेटफार्म नंबर 1 तथा 2/3 पर आवागमन के लिए फुटओवर ब्रिज के साथ रेंप तथा लिफ्ट की सुविधा नहीं है जिसके कारण विकलांगों, बुजुर्गों एवं मरीजों को व्हीलचेयर पर लाने ले जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है तथा दाहोद रेलवे स्टेशन के 2/3 पर कवरिंग सेड का विस्तार दाहोद अहमदाबाद के बीच नई इंटरसिटी ट्रेन का परिचालन एवं दाहोद इंदौर रेल परियोजना का कार्य बहुत धीमी गति से चल रहा है जिसका विवरण लेते हुए इस पूरी रेल परियोजना सबंधी चर्चा विचारणा की थी तथा पिपलोद के निवासियों को सुविधा उपलब्ध कराने के हेतु से पिपलोद यार्ड में नया फुटओवर ब्रिज का निर्माण एजेंसी विविध आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए आने वाले समय में इन सभी मुद्दों को पूर्ण करने का पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक ने आश्वासन लेकर रवाना हुए थे।

jhabua live rakhe apko sabse aage