परिवहन विभाग की पहल अंगदान के इच्छुक लोगों के ड्राइविंग लाइसेंस पर अब लिखा होगा ‘मैं अंगदाता हूं’

- Advertisement -

अलीराजपुर लाइव के लिए अलीराजपुर से फिरोज खान की रिपोर्ट-
एक जनवरी से इंदौर में अंगदान को लेकर परिवहन की पहल अनोखी पहल चर्चा का विषय बनी हुई है। अंगदान को बढ़ावा देने के लिए परिवहन विभाग एक नई पहल की शुरूआत करने जा रहा है। इसके तहत ड्राइविंग लाइसेंस बनवाते वक्त अंगदान के इच्छुक लोगों से एक फार्म भरवाया जाएगा, जो व्यक्ति अंगदान की इच्छा जताएगा, उसके लाइसेंस कार्ड पर लिखा जाएगा कि मैं अंगदाता हूं। ऐसा लिखे जाने से दुर्घटना की स्थिति में आसानी से और समय रहते उसका अंगदान करवाया जा सकेगा। यह व्यवस्था 1 जनवरी से इंदौर में लागू की जाएगी। आरटीओ अर्चना मिश्रा ने बताया कि विभाग इस अच्छे काम के लिए एक संस्था का सहयोग ले रही है। संस्था द्वारा तैयार किए गए फार्म में आवेदकों को बताना होगा कि वह अपनी पूरी देहदान करना चाहता है शिक्षा या अनुसंधान कार्य के लिये या फिर अपने कुछ अंगदान करना चाहता है। इस बात की पूरी जानकारी फार्म में भर कर देनी होगी। परिवहन विभाग की इस पहल से जागरुकता बढ़ेगी, जिसके चलते अंगदान देने वाली की संख्या में इजाफा भी होगा।