पटेल पब्लिक स्कूल को इंडियन एजुकेशन अवार्ड के लिये किया नामांकित

- Advertisement -

पियुष चन्देल, अलीराजपुर

अलीराजपुर के पटेल पब्लिक स्कूल को आय. ई. ए. (इंडियन एजूकेशन अवार्ड) के लिये नामांकित किया गया। यह अवार्ड ‘बेस्ट स्कूल वर्किंग आन इंटर पर्सनल स्कीम केटेगरी’ के अन्तर्गत दिया गया। यह आयोजन दिल्ली में हुआ, जिसमें 1000 स्कूलो में से पटेल पब्लिक स्कूल को अवार्ड के लिये नामांकित किया गया। यह अवार्ड ग्लोबल एजूकेशन में जो परिवर्तन हुए है, एंव वैज्ञानिक गतिविधियों, इको स्कूल प्रोजेक्ट एंव निरन्तर दो वर्षो से युवा वैज्ञानिको के लिये छात्रों का चयन होने से एंव वर्ष भर सांइटिफिक गतिविधियों के लिये प्रदान किया गया, जिसे अवार्ड के जूरी पेनल द्वारा सराहा गया । सबसे महत्वपूर्ण विशेषता कक्षा 10वी की छात्रा वैदेही पंचोटिया का जिले में प्रथम स्थान पाना भी अवार्ड के लिये प्रमुख बिन्दु था। इस प्रमुख उपलब्धि के साथ-साथ विद्यालय के प्राचार्य श्री कृष्ण चन्द्र उपाध्याय को विद्यालय की सम्पूर्ण उपलब्धियों के लिये ‘भीष्म डिटरमिनेशन’ अवार्ड के लिये चंडीगढ़ में सम्मानित किया गया।
गत वर्ष विद्यालय के छात्रों द्वारा इसरों अहमदाबाद की शैक्षणिक यात्रा के पश्चात, ड्रोन टेक्नालाजी के लिये वरिष्ठ वैज्ञानिको का मार्गदर्शन प्राप्त हो रहा हैं।विद्यालय एंव प्राचार्य की संयुक्त उपलब्धि पर विद्यालय चेयरमेन श्री महेश पटेल एंव अध्यक्षा सेना महेश पटेल ने प्राचार्य महोदय एंव समस्त स्टाफ को बधाई देते हुए कहा कि विद्यालय विगत दो वर्षो से निरन्तर सफलता प्राप्त कर रहा है, एंव वरिष्ठ वैज्ञानिक श्री कपिल त्रिपाठी का निरन्तर मार्गदर्शन विद्यालय एंव समस्त आदिवासी अंचल के लिये बहुमुल्य साबित हो रहा हैं। उल्लेखनीय है कि प्राचार्य  उपाध्याय भौतिक वैज्ञानिक हैं जिनके मार्गदर्शन से स्कूल में गतिविधिया आयोजित की जा रही हैं। महेश पटेल के भरपूर प्रयासो से आर्मी स्कूल भोपाल एंव आर्मी स्कूल बबीना से प्रशिक्षित फेकेल्टी पटेल पब्लिक स्कूल में कार्यरत हैं।

)