राष्ट्रपिता की प्रतिमा असामाजिक तत्वों का अड्डा बनी, ग्राम पंचायत उदासीन

- Advertisement -

अलीराजपुर लाइव के लिए नानपुर से जितेंद्र वाणी की रिपोर्ट-
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के पीछे शौचालय का निर्माण पूर्व ग्राम पंचायत सरपंच व भाजपा के कुछ नेताओं ने करवा दिया था। लेकिन साफ-सफाई के अभाव में शौचालय व मूत्रालय में गंदगी पसरी है और यह गंदगी अब बदबू का रुप धारण कर यह से आने वाले लोगों को परेशान किए हुए हैं। गौरतलब है कि जब यहां पर शौचालय निर्माण कार्य चल रहा था तब तत्कालीन कलेक्टर डेहरिया ने शिकायत के चलते काम रुकवा दिया था, लेकिन इसके बाद फिर काम शुरू हुआ और यहां स्थित कुटिया को तोडक़र शौचालय बनवा दिया गया लेकिन अब आलम यह है कि महीनों बीत जाने के बाद जब इसकी साफ-सफाई नहीं हुई तो यहां से बदबू उठ रही है और लोग परेशान है। वही राष्ट्रपिता की प्रतिमा पर शेड लगाकर ग्राम पंचायत ने वाहवाही लूट ली लेकिन इसके विपरीत अब यहां नशेडियों व असामाजिक तत्वों के लिए आरामगाह साबित हो रही है। इसी के साथ एक ओर तो स्वच्छ भारत अभियान चलाया जा रहा है और स्वच्छ भारत अभियान में जिस लोगो का उपयोग किया जा रहा है वह राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का चश्मा दिखाया गया है लेकिन वही दूसरी ओर राष्ट्रपिता की प्रतिमा के आसपास गंदगी फैला दी गई जिससे ग्राम पंचायत की स्वच्छता अभियान को लेकर कितनी संजीदा है इसका पता आसानी से लगाया जा सकता है। गांधीजी की प्रतिमा के आगे ही स्कूल है, स्कूली बच्चों ने अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए बताया कि यहां से जब गुजरते हैं तो असामाजिक तत्व बैठे रहते हैं वहीं गंदगी के कारण बदबू उठती है जिसकी शिकायत कई बार की गई लेकिन इस ओर ग्राम पंचायत ने कभी ध्यान ही नहीं दिया।