ग्राम पंचायत की उदासीनता महामारी में रहवासियों को न पड़ जाए भारी, कचरा वाहन बन्द, कचरे में तब्दील हुआ ग्राम

- Advertisement -

 जितेन्द्र वाणी @ नानपुर
जिले की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत में आम जनता बीमारी से त्रस्त है वही जहाँ पूरा जिला प्रसाशन महामारी को खत्म करने के लिए दिन रात एक कर रहा है ।ऐसे में जब से कोरोनो जनता कर्फ़्यू लगा है तब से साफ सफाई व ग्राम में जगह जगह गंदगी का भरमार होता जा रहा है कारण जिस जनता ने घण्टो धूप में खड़े रह कर अपना मताधिकार मतदान किया था दुख की घड़ी में यही जनप्रतिनिधि गांव की जनता का ध्यान रखेंगे पर ग्राम के सभी जनप्रतिनिधि अपने हितार्थ के लिए बने थे व आम जनता को भगवान भोरोसे छोड़ दिया है , अपनी अपनी फर्म के फर्जी बिल भले ही निकाल लिये हो पर गांव हित मे आम जनता के लिए कोई आवाज तक लगाने तैयार नही हो रहे है। ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम में एक माह से ग्राम का कचरा वाहन नही आने से घरो का झूठन कचरा ग्राम की गलियों में ढेर हो रहा है जिससे कोरोनो कि बढ़ती महामारी में यह दोहरी मार झेल रहे है जब ग्राम पंचायत से बात की गई तो बताया डीजल के पैसे नही है इस लिए  कचरा वाहन बंद है।
जिम्मेदार बोल-

कचरा वाहन बन्द बड़ा है साफ सफाई जारी है ।जल्द ही राशि आएगी वाहन चालू करवा देंगे।