नानपुर में आपसी विवाद के बाद सांप्रदायिक तनाव, प्रशासन ने धारा 144 लागू की

- Advertisement -

अलीराजपुर लाइव के लिए मुकेश परमार की एक्सक्सूसिव रिपोर्ट-
अलीराजपुर जिले के नानपुर कस्बे में आज दिनभर तनाव के चलते अफरा-तफरी मची रही। जमकर पत्थरबाजी हुई, मिर्च पाउडर उड़ाया गया, आगजनी हुई और वाहनों में तोडफ़ोड़ भी हुई। भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा, और हालात पर काबू पाया। ऐहतिहात के तौर पर एसपी कार्तिकेयन की अनुशंसा पर कलेक्टर गणेश शंकर मिश्रा ने नानपुर में धारा 144 (निषेधाज्ञा) लागू कर दी। अलीराजपुर जिले के लगभग हर पुलिस थाने पर पुलिस बल नानपुर पहुंच गया है। गौरतलब है कि आज सुबह करीब 11 बजे आरएसएस के एक विस्तारक से एक अल्पसंख्यक युवक की बाइक चलाने के तरीकों को लेकर बहस हो गई थी। इस बहस ने हाथापाई का रूप ले लिया। आरोप है कि संघ विस्तारक के साथ कुछ लडक़ों ने मारपीट की जिसके बाद माहौल तेजी से बिगडऩे लगा। दोपहर होते होते दोनों ओर से पत्थर चलने लगे और मुख्य बाजार पत्थरों से पट गया। मौके पर पहुंचे एसपी कार्तिकेयन के., एसडीओपी एमएल पुरोहित ने फोर्स के साथ स्थिति पर काबू पाया। एसपी अलीराजपुर ने अलीराजपुर लाइव को बताया कि शाहिद और अफताब नामक दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है तथा बाकी के मामलों में कार्रवाई की प्रक्रिया जारी है। एसपी के अनुसार हालात पूरी तरह से नियंत्रण में है तथा कानून किसी को हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जाएगी। समाचार लिखे जाने तक तनाव में कमी महसूस की जा रही है।